रक्षाबंधन-वृक्षाबंधन के रूप मे मनाया, रक्षाबंधन के अवसर पर वन विभाग के द्वारा वृक्षारोपण अभियान2024 के तहत विभीन्न सामाजिक संस्थाओ , पर्यावरण हितेषी क्लब , संघ, समिति के माध्यम से वृक्षारोपण करने व उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता के उदेश्य से विभीन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे से आज एक रक्षाबंधन से वृक्षाबंधन के रूप मे मनाया गया । इस अवसर पर भाई बहन द्वारा पेड़ो को राखी बांध कर उनके संरक्षण की शपथ ली गयी । लोगों को वृक्षो के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ द्वारा विभीन्न. क्षेत्रों में रक्षाबंधन वाटिका का निर्माण किया गया है । जो भाई-बहन के असीम स्नेह की भावना के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की तरह वृक्षो को भी स्नेह व रक्षा सूत्र में बांधेंगे व संरक्षण करेंगे । दिनांक 18/08/2024 को शहीद स्मारक स्थल पर वन विभाग व एनवायरनमेंट क्लब की तरफ से रक्षाबंधन के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में मा. सोमेंदर तोमर जी राज्यमन्त्री (ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा ) द्वारा पेड़ो को राखी बांधी गयी। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों व एनवायरनमेंट क्लब के सदस्यों द्वारा पेड़ों को रखी बाँध कर पेड़ो के संरक्षण की शपथ ली ।सरधना रेंज में रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चो द्वारा अहमदाबाद गांव में नहर पटरी पर पेड़ो को राखी बांधी गई और पौधारोपण कार्य किया गया। रिठानी रेंज मे घाट ग्राम पर रक्षाबंधन वाटिका का निर्माण किया गया ।
@Back Home