रक्त दान शिविर की श्रृंखला, किसी भी मरीज की जिंदगी बचाने में सबसे अहम रक्त की व्यवस्था के लिए मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल ने रविवार को रक्तदान शिविरों की श्रृंखला बना डाली। मेडिकल कॉलेज में के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पांडे ने बताया की रक्तकोश मेडिकल कॉलेज मेरठ एवं इंचोली ब्लड बैंक टीम इंचौली तथा मिशन वंदे मातरम द ट्रस्ट मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में इंचोली, जनपद मेरठ तथा चरथावल, जनपद, मुजफ्फरनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंचोली ब्लड बैंक टीम इंचौली रक्त दान शिविर का उद्घाटन मेडिकल कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा ज्ञानेश्वर टाक ने तथा मिशन वंदे मातरम द ट्रस्ट मुजफ्फरनगर के रक्तदान शिविर का उद्घाटन सुभाष चौहान सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति, मुजफ्फरनगर ने किया।मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष प्रभारी डॉ विजय कुमार ने बताया की रक्तकोश मेडिकल कॉलेज मेरठ ने इंचोली ब्लड बैंक टीम के आह्वान पर इंचोली में रक्तदान शिविर लगाया रक्तदान शिविर में 150 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया परंतु उनमें से 112 रक्तदान हेतु स्वस्थ पाए गए अतः इंचोली से 112 यूनिट ब्लड मेडिकल कॉलेज मेरठ को प्राप्त हुआ। डॉ विजय ने कहा कि मिशन वंदेमातरम ट्रस्ट के आवाहन पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 100 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 54 लोग रक्तदान हेतु पात्र पाए गए मुजफ्फरनगर से हमें 54 यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ है।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की दोनों ही शिविर रक्तदान करने आए हुए सभी रक्त दाताओं को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं और रक्तदान शिविर सफल रहा मेडिकल कॉलेज को कुल 166 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है। मेडिकल कालेज में उपचाराधीन रोगियों को रक्त कोश मेडिकल कालेज मेरठ समय पर रक्त उपल्ब्ध करा कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता रहता है और भविष्य में भी करता रहेगा ऐसी मेरी शुभ इक्षा है। मैं रक्त कोष प्रभारी डॉ विजय कुमार एवं उनकी टीम को सफल रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु बधाई देता हूं।