रंगदारी की धमकी-दहशत में कारोबारी

रंगदारी की धमकी-दहशत में कारोबारी
Share

रंगदारी की धमकी-दहशत में कारोबारी, मेरठ के  शातिर सलमान के गुर्गों ने डेयरी संचालक से दस लाख की रंगदारी की मांग की है। इससे डेयरी संचालक व उसका परिवार दहशत में है। करीब एक माह पहले भी सलमान के गुर्गों ने डेयरी पर फायरिंग की थी, लेकिन पुलिस फायरिंग करने वालों की परछाई पर भी पांव नहीं रख सकी थी, अब दस लाख की रंगदारी मांगी है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शालीमार गार्डन में सलमान गैंग के दो गुर्गों ने डेयरी पर पहुंचकर संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांग की है। रंगदारी न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए। आरोपियों ने पिछले माह डेयरी पर फायरिंग भी कराई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस तीन नामजद समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच में जुट गई है।

दिलशाद गार्डन निवासी वाहिद अली पुत्र इलियास ने लिसाड़ी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद वह अपनी मां के साथ डेयरी में भैंसों को चारा डाल रहा था। तभी दो बदमाश काले रंग की बाइक पर पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने वाहिद से कहा कि अपनी सुरक्षा चाहता है तो 10 लाख की रंगदारी देनी होगी। साथ ही धमकी दी कि अगली बार नहीं कहेंगे और जान से मार देंगे। बदमाशों ने बताया कि उन्हें इलियास पुत्र अली मोहम्मद व सलमान गद्दी और दानिश ने भेजा है। 19 अक्तूबर को उसकी डेयरी पर गोली भी इलियास ने चलवाई थी। अब अगर पैसे न दिए तो इलियास तुझे जान से मरवाएगा। बदमाशों की धमकी से वाहिद अली और उसके परिजन दहशत में हैं। वाहिद अली ने बताया कि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उसके पास है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *