मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी की शानदार पारी के चलते पूरे प्रदेश में मेरठ रेंज का डंका बजा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब रेंज के जनपदों का शानदार प्रदर्शन दर्ज किया गया। इससे पहले भी तमाम कसौटियों पर रेंज के जनपदों का शानदार प्रदर्शन रहा है। डीआईजी कलानिधि नैथानी भले ही इसका श्रेय लेने से इंकार करें और कहें कि यह टीम वर्क है, लेकिन सच्चाई यह है कि जब से डीआईजी के तौर पर नैथानी ने धुंआधार पारी की शुरूआत की है तब से रेंज के जनपदों के हिस्से में शानदार उपलब्धी आनी शुरू हुई हैं। इस बार नागरिक सेवाओं का टाइम बाउंड निस्तारण मामले में रेंज के चारों जनपदों ने शानदार प्रदर्शन किया है। डीआईजी नैथानी ने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश जनहित गारन्टी अधिनियम में अधिसूचित गृह विभाग से सम्बन्धित नागरिक सेवायें सिटीजन पोर्टल के माध्यम से जनसाधारण को प्रदान की जाती हैं, जिसकी समीक्षा शासन द्वारा समय-समय पर की जाती है। मेरठ रेंज के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत एवं हापुड़ द्वारा पोर्टल से प्राप्त नागरिक सेवाओं चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन एवं घरेलू सहायता सत्यापन इत्यादि का प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है जिसके लिये चारो जनपद बधाई के पात्र हैं।
रेंज के चारों जनपदों में पुलिस का नागरिक सेवा मामले में शानदार प्रदर्शन, सूबे के लखनऊ अफसरों व सीएम कार्यालय ने भी की सराहना
नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन एवं घरेलू सहायता सत्यापन आदि के अन्तर्गत जनपद मेरठ में 820, जनपद बुलन्दशहर में 441, जनपद बागपत में 270 व जनपद हापुड़ में 160 कुल 1691 आवेदन सिटीजन पोर्टल से प्राप्त हुए, जिनका चारो जनपदो द्वारा 15 दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है । गत माह रेंज के सभी जनपदों की समीक्षा कर नागरिक सेवाओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे जिस पर जनपदीय टीमों ने अच्छा कार्य किया है। रेंज के सभी जनपद प्रभारियों को नागरिक सेवाओं का शासन एवं मुख्यालय की मंशानुसार इसी तरह आगे भी पूर्ण मनोयोग से समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया है। जब इस संवाददाता ने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय डीआईजी नैथानी को देने की बात कही तो उन्होंने बहुत विनम्रता से कहा कि इसका श्रेय हर उस पुलिस कर्मी को जो शासन की मंशानुसार कार्य कर रहा है।
नए कानून में रेंज में 14 मामलों में सजा
मेरठ के लिए योगी ने खोला खजाना
2 अधीशासी अभियंता, एसडीओ व जेई सस्पेंड