मेरठ। कैंट स्थित 22 बी रिसॉर्ट में आज महानगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रंजन शर्मा ने की, जबकि संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अवनीश काजला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मेरठ जनपद के समन्वयक श्री विशाल वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।



इस अवसर पर पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व महानगर अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों तथा विभागों के पूर्व अध्यक्षगण विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी तीन महीनों के भीतर महानगर कांग्रेस कमेटी के संगठन का निर्माण बूथ स्तर तक किया जाएगा। इस कार्य के लिए वरिष्ठ नेताओं को मंडलवार जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
अरसे बाद इतने कांग्रेसी एक साथ
पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री जाहिद अंसारी, श्री यूसुफ कुरैशी, श्री कृष्ण कुमार किशनी, श्री सतीश शर्मा, श्री धूम सिंह गुर्जर, श्री सलीम खान, श्री आदित्य शर्मा, श्री माया प्रकाश शर्मा, श्री जगदीश शर्मा, श्री हरिकिशन वर्मा, श्री देशपाल गुर्जर, श्री मतन सिंह डेडा, श्री आई.डी. गौतम, श्री रागीब नाजिर, श्री विनोद मोगा, श्री अनिल शर्मा, श्री राज केसरी, श्री कमल जायसवाल, श्री मैराजुद्दीन अंसारी, श्री समसुद्दीन चौधरी, श्री अशोक शर्मा, श्री विनोद सोनकर, श्री तेजपाल डाबका, श्री मोनिंदर सूद वाल्मीकि, श्री सलीम पठान, श्री राजीव गौड़, श्री तेजवीर सिंह, श्री दिनेश मोहन शर्मा, श्री जे.पी. शर्मा, श्री सैयद सलीमुद्दीन शाह, श्री संजीव अग्रवाल, श्री अश्वनी ठाकुर, श्री दीपक शर्मा, श्री राकेश मिश्रा, एडवोकेट अवधेश बिहारी सक्सेना, डॉ. प्रेम प्रकाश शर्मा, श्री महेन्द्र शर्मा, श्री अजय त्यागी, श्री हरिओम त्यागी, श्री संजय कटारिया, श्री रॉबिन नाथ गोलू, डॉ. कर्मेंद्र सिंह, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, श्री हेमचंद कुशवाहा, श्री इकरामुद्दीन अंसारी, श्री मतीन अंसारी, श्री मोइनुद्दीन गुड्डू, श्री अनिल अरोरा और श्री मंजीत कोछड़ आदि गणमान्य नेता मौजूद रहे। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने तथा कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जोड़ने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
वीरभूमि पहुंचकर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस पावन अवसर पर मेरठ से सेवादल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली तक पदयात्रा कर वीरभूमि पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए — यह क्षण हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का रहा। बाद में मेरठ कांग्रेस कार्यालय पर महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर उन्हें नमन किया। राजीव जी ने युवाओं को नया हौसला दिया, पंचायती राज को सशक्त किया और डिजिटल भारत की नींव रखी। उनके सपनों का भारत गढ़ना और उनके विचारों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह ने भी राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर दिल्ली उनकी समाधि पर नमन किया। उन्होंने राजीव गांधी को भारत माता का बहादुर सपूत बताया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी यदि आज जीवित होते तो भारत दुनिया की सबसे बड़ी पावर होता। उनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं था जैसा कि आज के नेताओं में है।
Meda: सब बिकने को तैयार है बस दाम लगाना सही