रथयात्रा के संयोजक बनाए गए, मेरठ के सदर क्षेत्र से निकाली जानी भव्य पौराणिक रथयात्रा के संयोजन बनाए जाने की जानकारी कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता दिनेश गाेयल ने दी है। उन्होंने पूरे मेरठ को जगन्नाथ स्वामी जी की ऐतिहासिक भव्य रथ यात्रा में शामिल होने का न्यौता भेजा है। सभी से आग्रह किया है कि रथयात्रा में शािमल हों। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा दिनांक 15 मार्च को रथ यात्रा के अनुमति के प्रार्थना पत्र दिया। जिस प्रार्थना पत्र में समिति एवम रथ यात्रा संयोजक घोषित है। उपरोक्त प्रार्थना पत्र 15 मार्च का अवलोकन कर थाना प्रभारी सदर बाजार ने उक्त समिति एवम रथ यात्रा संयोजको पर अपनी संस्तुति क्षेत्राधिकारी/सीओ कैंट सर्किल को प्रेषित कर दी। क्षेत्राधिकारी/सीओ कैंट सर्किल ने थाना प्रभारी सदर बाजार की आख्या का संज्ञान लेकर उसे एसीएम महोदय कोकर दी। समिति एवम रथ यात्रा संयोजकों जिसमे घोषित थे। एसीएम ने सभी आख्या का संज्ञान लेकर 15 मार्च का रथ यात्रा संयोजको को अपनी अनुमति विगत 9 अप्रैल को प्रेषित कर दी। दिनेश गोयल ने जाेर देकर कहा है कि प्रशासन ने किसी भी प्रकार का चंदा लेने के लिए किसी को आधिकृत नही किया। स्पष्ट है कि रथ संयोजक कौन हैं। अवलोकन के लिए प्रार्थना पत्र का अवलोकन करे। . समाज में यह भी सपष्ट है की रथ यात्रा संयोजक ही यात्रा संचालित करता है। इसलिए ही रथ यात्रा संयोजक बनाए जाते है।
B@Back Home
रथयात्रा के संयोजक बनाए गए
