रविन्द्रपुरी मंदिर में गांधी जयंती, त्याग और बलिदान से ही समाज और देश आगे बढ़ सकता है। अहिंसा का मार्ग ही बड़े से बड़े शत्रु को पराजित कर देता है। यह शिक्षा हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से मिलती है। आज समाज को महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतरना चाहिए और उन पर चलना चाहिए। उक्त विचार भाजपा कैंट विधायक अमित अग्रवाल के द्वारा वाल्मीकि नेता अजय सिंह महरौलिया के द्वारा मेरठ के रविन्द्र पुरी निकट वाल्मीकि मंदिर में आयोजित *गांधी जयंती समारोह *के अवसर पर व्यक्त किए गए ।समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता विनोद कुमार बेचैन के द्वारा की गई तथा संचालन सोहनवीर टांक सरधना जी के द्वारा किया गया। आयोजन में भाजपा विधायक अमित अग्रवाल के द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के त्याग एवं बलिदान, उनकी कार्यशाली तथा आदर्श को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया।संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने भी अपने संबोधन में स्वतंत्रता के स्तंभ महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया, अपर जिलाधिकारी नगर श्री बृजेश सिंह ने भी उपस्थित सभी लोगों का आभार करते हुए कहा कि आप सब ने आज इस पावन पर्व पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी को स्मरण करते हुए उनके सम्मान में बहुत शानदार आयोजन किया है इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं ।आयोजन की अध्यक्षता कर रहे विनोद कुमार बेचैन ने मंच के माध्यम से येअपील की कि आज सभी समाज संगठित होकर अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं ।इसीलिए वाल्मीकि समाज विशेष कर सफाई मजदूर वर्ग को भी महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी से प्रेरणा लेते हुए एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए । इससे पूर्व सभी अतिथियों ने महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माला अर्पण किया तथा पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर महिपाल वाल्मीकि सुभाष चंद्र चावरिया, कैलाश चंदोला सूरज सिंह टांक, सोमप्रकाश गहलोत, चमनलाल, विनेश विधार्थी, गौतम रामचन्द्र ,भारत सिंह आजाद ,मुकुल कुमार गहलोत, राजू पेंटर, विरेन्द्र बिट्टू, दिनेश सूद, अंकुश महरौल, शालिनी सिंह , सुगन सिंह धींगान एवं बाल किशन आदि ने भी अपने विचारव्यक्त किए। आयोजन के संयोजक अजय सिंह महरौलिया ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित समाज के सभी वरिष्ठ लोगों का आभार व्यक्त किया ।