मौसम बदल रहा है इस मौसम में अनेक प्रकार के संचारी रोग जो एक दूसरे से हवा के जरिये फैलते हैं इनसे बचने का संदेश सीडीओ नूपुर गोयल व सीएमओ डा अशोक कटारिया ने दिया। लोग इन बीमारियों से बचे रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से एक रैली भी आयोजित की गयी। जिसको हरि झंड़ी दिखाकर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने रवाना किया। गौरव चौधरी ने भी लोगों से कहा कि रोगों से बच के रहना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के अभियान का सभी लोग हिस्सा बने।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन पर संचारी एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी और IAS मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया के द्वारा किया गया इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकुर त्यागी समस्त टीम के साथ मौजूद रहे ।
दस्तक एवं संचारी कार्यक्रम में मेरठ के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा एक जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसको हरी झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि ने शुरू करवाया दस्तक एवं संचारी कार्यक्रम में संचारी रोग जैसे मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया आदि के रोकथाम उपचार एवं जांच के लिए जागरूक किया गया।।।