बकाया वसूली में MD के प्रयास से बना रिकार्ड

एमडी ईशा दुहन ने किया सावधान
Share

बकाया वसूली में MD के प्रयास से बना रिकार्ड, PVVNL ईशा दुहन के प्रयासों से बकाए वसूली में महकमे में एक नया रिकार्ड बना डाला। केवल वसूली ही नहीं बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई मेंं भी उन्होंने कीर्तिमान कायम कराया है। बिजली चोरी पर अब तक 236 एफआईआर हुई हैं तथा  बकाए वसूली के लिए अभियान में अब तक 368.25 लाख की रिकबरी की गयी है। बिजली चोरों के खिलाफ 7 जून से शुरू किए गए अभियान में अब तक 236 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। इतना ही बकाया वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान में 368.25 लाख की रिकबरी की गयी है। पीवीवीएनएल के अन्तर्गत विद्युत चोरी पर अपेक्षित नियंत्रण लगाने एवं विद्युत लाईन हानियों को कम करने के उद्देश्य से एमडी ईशा दुहन के निर्देशन में विभागीय एवं प्रवर्तन दल का संयुक्त विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में कुल 789 संयोजन चेक किये गये जिसमें से 236 प्रकरणों में सीधे विद्युत चोरी पकड़ी गयी, जिसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी एवं 368.25 लाख की बकाया वसूली की गयी।
बिजली चोरी रोकने के लिए शुरू किए गए अभियान में कठोर कार्रवाई के आदेश एमडी ने दिए हैं। वहीं दूसरी ओर बकाएदारों से बिल जमा करने को भी आग्रह किया जा रहा है। एमडी पावर ने बताया कि बिजली चोरी रोकने में सहयोग करके उपभोक्ता बेहतर बिजली पा सकते है। उपभोक्ताओं से अपील है कि मीटरों से छेड़छाड़ ना करें और इसके लिए प्रलोभन देने वाले व्यक्ति की तुरंत सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा। विद्युत बिलों का नियमित भुगतान करे एवं मीटर मे शंट, कटिया, तार, ट्रांसफॉर्मर एवं तेल चोरी आदि विद्युत चोरी कि शिकायत बिजली मित्र पोर्टल या विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर दर्ज कराए, जिससे कि ऐसे अराजक तत्वों को कतिपय पकड़ा जा सके एवं जिससे भविष्य में विद्युत सामग्री चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके तथा विभाग को चोरी से होने वाली वित्तीय हानि से बचाया जा सके।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *