VIP खर्च के नाम पर वसूली,
सीएम को भेजा डीलरों की कारगुजारियों का पुलिंदा
मेरठ। ओपी गुप्ता सेवा संस्थान ने शुक्रवार को सीएम योगी को भेजे गए पत्र में आवश्यक वस्तु अधिनियम के दोषी अहमद नाम के व्यक्ति द्वारा ठेके पर उचित दर की दो दुकानों का संचालन करने का आरोप लगाते हुए डीएसओ मेरठ से जांच व आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कि इसके लिए डीएसओ कार्यालय के जिन अफसरों की संलिप्तता है उनकी भी विभागीय जांच करायी जाए। संस्थान के संजीव गुप्ता ने पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि बजाए उपभोक्ताओं को राशन देने के उक्त शख्स राशन की कालाबाजारी कर रहा है।
इसके अलावा संजीव गुप्ता ने सीएम को अवगत कराया है कि मवाना में आपूर्ति विभाग के कुछ कर्मी प्रति 60 रुपए कुंतल डीलरों से वसूली कर रहे हैं। वीआईपी खर्च के नाम पर भी यह वसूली की जाती है। पत्र में आरोप लगाया कि पिछली दीपावली पर अनेक डीलरों की छमम नामों से शिकायत कराकर मोटी वसूली की गई। सीएम से मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किय गया है। इसके अलावा डोरली में संजीव नाम के शख्स पर माननीयों के नाम पर डीएसओ के अधिकारियों पर दवाब बनाने के आरोप लगाते हुए अवगत कराया है कि तमाम कायदे कानून व नियमों को ताक पर रखकर उक्त राशन की दुकान का संचालन कर रहा है।