बाला साहेब ठाकरे को याद किया

बाला साहेब ठाकरे को याद किया
Share

बाला साहेब ठाकरे को याद किया,
मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे इकाई द्वारा छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी शिव सैनिकों ने बालासाहेब ठाकरे के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना 80 प्रतिशत समाज सेवा और समाज सेवा में आने वाली रूकावटों को दूर करने के लिए 20 प्रतिशत राजनीति के उद्देश्य से की थी, लेकिन स्वार्थवश शिवसेना से जुड़े लोगों ने बालासाहेब के जीते-जी रहते हुए भी शिवसेना को तोड़ने का प्रयास अनेक बार किया लेकिन बालासाहेब ने इसकी परवाह ना करते हुए अपना मिशन चालू रखा। बालासाहेब की मृत्यु के पश्चात अब फिर सत्ता के स्वार्थियों द्वारा शिवसेना को दो भागों में बांट दिया है लेकिन बाला साहेब के सपनों को उद्धव ठाकरे पूरा करने में लगे हैं। बाला साहेब हिन्दुत्व के प्रखर समर्थक थे, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के सभी शिव सैनिक उन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तन-मन-धन से लगे हैं।
श्रद्धांजलि देने वालों में जिला प्रमुख संदीप गर्ग, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार,कमल प्रजापति,
ओमवीर शर्मा, पूजा सिंघल, सुमन तोमर, रूबी, मुकेश वर्मा,राजीव कुमार, रवि भगत, इम्तियाज, रजत सिंह, मोनू, रतन सिंह, गुलदीप, बिरजू, टीटू, ओम प्रकाश, शन्नो, विनित जैन, जसवीर सिंह, प्रेम शंकर, हफीजुद्दीन, जूनियर राजेश खन्ना, प्रमोद रिठानी, सूरज प्रजापति, देवदत्त शास्त्री, अमरनाथ, बन्टी, विशाल विशोनी, अमिर, सूर्या प्रताप, नौशाद डान, एन पी गौतम, गौरव आदि शिवसेना पदाधिकारी शामिल रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *