हस्तिनापुर में जुटे भारत विकास परिषद के प्रतिनिधि, मेरठ के हस्तिनापुर में भारत विकास परिषद के प्रतिनिधि जुटे। इस मौके पर भारत विकास परिषद् हस्तिनापुर प्रांत की कार्यशाला “ज्ञानामृत” के अवसर पर प्रांत की 49 शाखाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रारंभिक औपचारिकताओं व स्वागत के पश्चात राष्ट्रीय चेयरमेन ट्रस्ट एवं प्रॉपर्टीज डॉ केशव दत्त गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम आरंभ किया गया। डॉ केशव दत्त जी ने अपने संबोधन में जानकारी देते हुए कहा “वित्तीय अनुशासन समय की मांग है व सभी शाखाओ को इसका पालन करना चाहिए।” उदघाटन सत्र में क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ने परिषद् के उद्देश्य, लक्ष्य एवं दर्शन के विषय में जानकारी प्रदान की। दूसरा सत्र परिषद् की कार्यप्रणाली पर केंद्रित रहा, जिसमे क्षेत्रीय संगठन सचिव श्री विनीत संगल जी ने कार्यक्रमों के दौरान प्रोटोकॉल तथा परिषद् की सांगठनिक व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। बृज प्रकाश गुप्ता क्षेत्रीय सचिव सेवा द्वारा परिषद् के विभिन्न सेवा प्रकल्पों के विषय में ज्ञानवर्द्धन करते हुए सेवा बस्ती योजना, कौशल विकास, बालिका विकास, आत्म निर्भर एवं एनीमिया मुक्त भारत, विकलांग सहायता, वनवासी सहायता आदि प्रकल्पों के माध्यम से सेवा भाव जाग्रत किया। क्षेत्रीय सचिव संस्कार प्रमोद गर्ग द्वारा संपूर्ण राष्ट्र में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सहयोग से चलाए जा रहे संस्कार आधारित कार्यक्रमों भारत को जानो प्रतियोगिता, समूहगान प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, बाल संस्कार, परिवार संस्कार आदि के विषय में प्रकाश डालते हुए बताया कि “किसी भी मनुष्य के जीवन में संस्कार ही एकमात्र माध्यम होते है जो उसे विशिष्टता की ओर अग्रसर करते है।”
इनके अतिरिक्त क्षेत्रीय सचिव संपर्क श्री सत्येन्द्र मित्तल, ने पीपीटी के माध्यम से अपने विषय से संबंधित गतिविधियों को समझाया, जिसकी सभी ने सराहना की। क्षेत्रीय सचिव महिला सहभागिता डॉ लता शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष शशीकांत मित्तल, प्रांतीय वित्त सचिव संदीप जैन, प्रांतीय महिला संयोजिका अंशु गोयल, प्रांतीय संगठन सचिव अनुराग सिंहल, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश चंद शर्मा ने भी परिषद् के गत वर्षो में किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण देते हुए परिषद् के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव श्री सरल माधव जी ने किया। शास्त्री नगर शाखा के आतिथ्य में रंजना करियाना जी व उनकी पूरी टीम के सहयोग से संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को पूर्णता प्रदान की गई।