हाउस टैक्स के नाम पर धांधली

kabir Sharma
2 Min Read

मेरठ। नगर निगम में हाउस टैक्स के नाम पर धांधली का आरोप लगाते हुए शिवसेना ने निगम पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश महासचिव धमेंद्र तोमर ने कहा कि हाउस टैक्स के ना पर धांधली सहन नहीं की जाएगी। नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स के नाम पर जनता से की जा रही धोखाधड़ी के विरोध में शिव सेना (उद्धव) ने नगर निगम मंगल दिवस पर टाउन हॉल में अधिकारियों का घेराव करते हुऐ ज्ञापन देकर उचित व जायज हाउस टैक्स लेने की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि छीपी टैंक स्थित चेतन मैडिकल काम्पलैक्स में शिव सेना का कार्यालय है, कार्यालय पर सम् 1968 से हाउस टैक्स लगा दिया गया जबकि चेतन मैडिकल काम्प्लेक्स की बिल्डिंग सन् 1982 में अस्तित्व में आई। इस सब को देखकर लगता है कि नगर निगम आंख बंद करके हाउस टैक्स भेज रहा है और सिलिंग की धमकी देकर उप‌भोक्ताओं का शोषण कर रहा है, यदि नगर निगम ने उचित हाउस टैक्स देना शुरू नही किया तो शिव सेना जनता को साथ लेकर जनआन्दोलन के लिए बाध्य होगी।

इस इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष अजीज ठेकेदार अवनीश आर्य, सनी, प्रधान, यासीन खान कमल प्रजापति, रविभगत जी शाने आलम, तरुण सिंह, इमरान, मोहनदेव, ब्रजपाल सिंह, विनित जैन, पवन पार्चा ,बिरजू, आदेश, प्रिन्स कोरी ,कुलदीप कौशिक, नीरज, मीनू, शक्षम, आकाश कन्नौजिया, मुजाहिद, अमर‌जीत बाल्मीकि, शाजिद, राम सिंह यादव , वसीम ठेकेदार नौशाद डॉन, पवन पार्चा, नर्गिस, फिरदोश, सन्नो, पूजा सिंघल, बोस सिद्धार्थ, इम्तियाज चौधरी, इस्लामुद्दीन, नूरजहाँ, नाजमा सैफी, मनोज कुमार, रईस हिन्दुस्तानी, कमल प्रजाति, नौशाद सलमानी, मुकेश शर्मा ,ईशर, रजत सिंह, शकील, अरूण कुमार, विकास कुमार आदि शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes