बेल नहीं अभी जेल में रहेगी कातिल पत्नी व प्रेमी, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में पति को खाने में नशा देकर बेहोश कर प्रेमी के साथ मिलकर उसके सीने में छुरा उतारने वाली मुस्कान और उसक प्रेमी साहिल शुक्ला अभी जेल में ही रहेगे। सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस कोर्ट में अगले सप्ताह दाखिल करेगी चार्जशीट, अभी सलाखों के पीछे रहेंगी कातिल पत्नी व प्रेमी
मेरठ। पति के सीने में छुर्रा उतारने वाली मुस्कान व उसके प्रेमी की अदालत ने बुधवार को 14-14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। दरअसल हत्या मामले में जेल भेजे गए मुस्कान व साहिल की न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी। कारागार के वीडियो कन्फ्रेसिंग रूम की मार्फत दोनों की कोर्ट में पेशी कराई गई। हत्या के बाद उनकी यह पहले पेशी थी। जज ने दोनों का नाम पूछा और 14-14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत के आदेश कर दिए, सीओ ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि सौरभ शुक्ला हत्याकांड में अगले सप्ताह पुलिस की चार्जशीट दायर हो जाएगी। तमाम साक्ष्य व फॉरेसिंग रिपोर्ट के सूबत चार्जशीट में शामिल किए हैं। उन्होंने बताया कि हत्या का मोटिव कभी भी तंत्र क्रिया नहीं रहा। हत्या की एक मात्र वजह मुस्कान व साहिल शुक्ला के आपसी संबंध थे। वह पहले भी कई बार साहिल के साथ घर से जा चुकी थी। चार्जशीट पर पुलिस की एक टीम दिन रात काम कर रही है। पुलिस का प्रयास है कि सख्त से सख्त सज हत्याभियुक्तों को दिलायी जाए।

खुद की परवाह नहीं-प्रेमी को आंखें हुई नम

जेल की सलाखें और स्याह रातों के अंधेरे तो बडेÞ-बडेÞ जिगर वालों को तोड़कर रख देती हैं फिर सौरभ की हत्या करने वाली उसकी पत्नी मुस्कान और मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला की भला क्या बिसात। हत्या कांड में जेल भेज जाने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज उनकी पहली पेशी थी। दोनों को जब जेल का स्टाफ वीडियो कान्फ्रेंसिग रूम में लेकर आया तो हत्या मामले में जेल भेजे जाने के बाद मुस्कान पहली बार प्रेमी साहिल को इतने करीब से देख रही थी। प्रेमी को देखकर उसकी आंखें नम हो गयीं। वह कुछ कहना चाहती थी.. लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता था। लेकिन पेशी के दौरान सामने व साथ देखने भर से उसको संतोष आ गया।
महिला अफसर की आबरू पर डाला हाथ