ऋषभ में गर्ल्स हाइजिन कार्यक्रम, छावनी स्थित मेरठ के प्रतिष्ठित ऋषभ एकाडेमी में छात्राओं के लिए स्वच्छता पर आधारित हाइजिन कार्यक्रम चलाया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं को सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा स्वच्छता को लेकर कुछ लोगों द्वारा समाज में फैलायी गयी भ्रांतियों को दूरा करना रहा। ऋभष के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से टीचर वंदना जैन कराती रहती हैं। कार्यक्रम की संयोजन टीचर अनुराधा रहीं व संचालन वंदना जैन ने किया। वंदन जैन ने बताया कि इसमें कक्षा छ से कक्षा आठ तक की सभी छात्राएं शामिल रहीं। छात्राओं को संदेश दिया गया कि स्वच्छता को लेकर यदि कोई सवाल मन में है तो उसको इस कार्यक्रम में बेझिझक पूछें। शर्माना उचित नहीं। सवाल और समस्या का समाधान जरूरी होना चाहिए। ऋषभ हमेशा ही यहां पढ़ने वाले बच्चों की समस्या तथा उनके समाधान के प्रति सजग रहता है, इसलिए मेरठ के तमाम स्कूलों से ऋषभ की इमेज अलग है। संचालन कर रही वंदना जैन ने बताया कि आयोजन में निधि आरोरा व महिमा जैन का भी सहयोग रहा। सभी ने प्रधानाचार्य मुकेश कुमार चौधरी का इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं दूसरी ओर जो छात्राएं इस कार्यक्रम का हिस्सा रहीं, उन्होंने इसको बेहद उपयोगी बताया। उन्होंने बताया कि तमाम टीचरों ने बेहद सरलता से उनको स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी साथ यही यह भी कि यदि स्वच्छता पर ध्यान देंगे। स्वच्छता के प्रति सचेत रहेंगे तो तमाम परेशानियों व बीमारियों से भी दूर रहेंगे। इससे पढ़ाई में भी मन लगेंगा। इसलिए बेटियों के लिए स्वच्छता का महत्व अधिक होता है।