
MEERUT/ दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल दल और थाना पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट में लगी आग काफी मशक्कत के बाद में काबू में किया।
दिल्ली देहरादून हाईवे पर गांव दायमपुर के सामने रोबिन का ग्रैंड 5 ओर मीरा बेसटरो के नाम से रेस्टोरेंट उनका रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट के मैनेजर तुषार ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 2 बजे उनकी रेस्टोरेंट में सौर सर्किट हो जाने के कारण आग गई। आग इतनी भयंकर लगी थी कि आज रेस्टोरेंट के रसोई बेकरी वह हर जगह फैल गई।
आग लगने से करीब डेढ़ करोड़ का हुआ नुकसान, शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग
आग लगने से बेकरी अंदर रखा सारा सामान रेस्टोरेंट का फर्नीचर, ऐसी ,फ्रिज, कूलर रेस्टोरेंट की सभी सजावट पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल दल की गाड़ी और थाना पुलिस टीम ने लगी आग को काफी मशक्कत के बाद काबू में किया नहीं तो आग मंडप के अंदर भी पहुंच सकती थी। इसी रेस्टोरेंट में पहले भी एक बार शार्ट सर्किट के हो जाने से भयंकर आग लग चुकी है। मैनेजर तुषार ने बताया की आग लगने से उनके रेस्टोरेंट का सारा सामान पूर्ण रूप से जलकर राख हो गया है जहां करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान उनका हुआ है। जिन्होंने कंकर खेड़ा थाने में इस संबंध में तहरीर भी दे दी है।
नीले ड्रम वाली हसीना और प्रेमी ही कातिल
हादसा नहीं हत्या है रिंकू की मौत
भीड़ भरे सूरज कुंड इलाके में मोबाइल लूट