आरआरटीएस को कांवड़ियों की सुविधा का ध्यान, मेरठ टू दिल्ली वाया गाजियाबाद रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे आरआरटीएस कांवड़ यात्रा के दौरान वार्किंग साइट से होकर गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बेहद गंभीर है। इसी के चलते तमाम प्लानिंग की गयी हैं। इतना ही नहीं इन प्लानिंग को जमीन पर उतारने के लिए साइट से होकर गुजरने वाली कावड यात्रा मार्ग पर युद्ध स्तर पर काम भी शुरू कर दिया गया है। पूरा ध्यान इस बात पर है कि यात्रा के दौरान किसी भी कांवड़ यात्री को कोई असुविधा न हो न ही उनका आवागम प्रभावित हो। इसके लिए तमाम सुविधाएं जुटायी जा रही हें। आरआरटीएस की ओर से बताया गया हे कि यात्रा के मददे नजर आरआरटीएस के एलाईग्नमेंट के साथ साथ की सड़कों को ठीक करने के काम में तेजी लायी जा रही है ताकि कांवड़ियों को चलने में परेशानी ना हो। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मार्ग में कुछ जगहों पर कांवड़ियों के लिए वॉटर बूथ लगाए जाएंगे, जहां उनके लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। यात्रा मार्ग को चौड़ा करने के लिए, जहां संभव हैं, वहाँ से बेरिकेडिंग को थोड़ा पीछे हटाया जाएगा बेरिकेडिंग्स पर जो लाइट की व्यवस्था होती है उसको और बेहतर किया जा रहा है ताकि रात्रि में पर्याप्त रोशनी रहे। काँवड़ यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की मदद से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रा के दौरान बड़ी मशीन का प्रयोग मुख्य मार्ग पर ना कर साइड में किया जाएगा ताकि यात्रा भी ना रुके और कार्य भी होता रहे। यू-टर्न्स पर यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए ट्रेफिक मार्शल तैनात रहेंगे, जो कांवड़ियों के आवागमन को सुगम बनाने में मदद करेंगे। इसके अलावा पुलिस प्रशासनन स्तर से भी कांवड यात्रा को लेकर अतिरिक्त तैयारी की जा रही हें। एडीजी, एसएसपी, डीएम सरीखे तमाम सीनियर पुलिस प्रशासन आफिशल्स खुद मौके पर पहुंचकर तैयारियों को जायजा ले रहे हें।