जस्सी गिल और बब्बल राय की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी, कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद छात्राओं पर इम्प्रेशन को लेकर बवाल

मेरठ/ जानी थाना के हाइवे स्थित एमआईईटी कॉलेज में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल व बब्बल राय के शो कोलाहल-2025 के दौरान छात्रों के बीच बवाल व चाकूबाजी हो गई। बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद छात्राओं पर इम्प्रेशन को लेकर बवाल की शुरूआत हुई थी। शुक्रवार देर रात कालेज में जस्सी गिल व बब्बल राय के कार्यक्रम कोलाहल फेस्ट 2025 में पंजाबी गायक जस्सी गिल और बब्बल राय की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी। बताया गया है कि उसी दौरान वर्चस्व साबित करने के लिए जब मुख्य कार्यक्रम शुरू हुआ तो कॉलेज कैंपस में छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों ही एक दूसरे पर अपनी बादशाहत साबित करने पर तुले हुए थे।
टशन कम नहीं था ना कम होने देता चाहते थे
दोनों में किसी का भी टशन कम नहीं था ना कम होने देता चाहते थे, टशन दिखाने के चक्कर में शुरूआत एक दूसरे को कंधा मारकर चलने से हुई जो देखते ही देखते पहले हाथापाई हुई और बाद में कोलाहल की तर्ज पर दोनों गुटों के बीच जो बाद में हिंसक कोलाहल में बदल गई। दोनों ही छात्रों के गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और बेल्ट से हमला किया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब धारदार हथियार निकल आए।
कई छात्रों को हिरासत में ले लिया
हालांकि अच्छी बात यह रही कि जैसे ही कोलाहल में छात्र गुटों के बीच कोलाहल की खबर मिली, एक पल गवाएं बगैर तुरंत ही जानी पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच गयी। यदि पुलिस मौके पर ना पहुंची तो वहां बड़ी और अप्रिय घटना हो सकती थी, क्योंकि घायल होने के बाद भी फिल्मी अंदाज में किसी के भी टशन का टेंप्रेचर नीचे नहीं आ रहा था, यह बात अलग है कि पुलिस के पहुंचने के बाद टशन धरा का धरा रह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर आयोजकों ने छात्रों के बीच के कोलाहल को मामूली सी बात बताया। उनका यहां तक कहना था कि हर साल म्युजिकल प्रोग्राम कराए जाते हैं, नामचीन सिंगर आते हैं, थोड़ा बहुत टशन छात्र दिखाते ही हैं।