रूद्रा कालेज में जागरूकता वर्कशॉप, ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने वन विभाग एवं सिविल अकादमी के सहयोग से रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ मवाना रोड मेरठ में पर्यावरण एवं खेल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । प्राचार्या डॉक्टर अनुप्रीता शर्मा ने संस्था के सदस्यों का स्वागत किया। संचालन श्रीमती राजेश चौधरी एचओडी विधि विभाग ने किया । उपप्रभागिय वन अधिकारी सुभाष चौधरी ने पर्यावरण के बारे में कॉलेज के बच्चों को जागृत करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारे आसपास का वो माहौल है जिसमें हम रहते हैं। संस्था के सदस्य उदित चौधरी ने भारत के संविधान के पहले पन्ने पर जो प्रस्तावना है सबका ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना में वे आदर्श हैं जिन्हें संविधान प्राप्त करना चाहता है। यह कोई शक्ति प्रदान नहीं करता है लेकिन यह संविधान को दिशा और उद्देश्य देता है।उन्होंने कहा कि अगर हम मौलिक कर्तव्य निभाते हैं तो मौलिक अधिकार स्वतः ही मिल जाते हैं । संस्था की ऑपरेटिंग मैनेजर पल्लवी सिंह ने पर्यावरण पर बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के लिए सवाल पूछे जैसे रेफ्रिजरेटर में कौनसी गैस भारी जाती है ? प्रकर्ति का सफाई कर्मी किसे कहा जाता है ? पारिस्थितिकी शब्द की खोज सबसे पहले किसने की ? और सही जवाब देने पर उन्हें प्रोत्साहित भी किया ।संस्था की अध्यक्ष ऋचा सिंह ने खेल पर जोर देते हुए बच्चों से आग्रह किया कि वो अपने हुनर को पहचाने । उन्होंने कहा कि ज्यादातर बच्चे 13 साल की उम्र में खेलना छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें हारने का डर होता है । खेलना इसलिए जरूरी है जिससे आपको खुशी मिले नाकि सिर्फ जीतने के लिए खेलें । इसमें बच्चों के अभिभावकों एवं विद्यालय को भी साहयोग करना चाहिए । अंत मे मेधावी बच्चों को प्रमाणपत्र एवं पर्यावरण मित्र की शील्ड देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपप्रभागिय वन अधिकारी श्री सुभाष चौधरी ,ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह , संस्था के सदस्य रविंदर पधान , पल्लवी सिंह , उदित चौधरी , रुद्राक्ष चौधरी , कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ० अनुप्रीता शर्मा ,डीन और एच०ओ०डी विधि विभाग श्रीमती राजेश चौधरी , असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज भारद्वाज , शीतल राणा एवं आशा रानी उपस्थित रहे ।