मेरठ। गढ रोड स्थित राधा गोविंद की टॉपर रूद्राक्षी अग्रवाल की आज हर जगह पूरे शहर में चर्चा हो रही है। इस होनहार बिटिया की चर्चा हो भी क्यों ना क्योकि इसने पूरा कालेज जो टॉप किया है। गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद की रूद्राक्षी अग्रवाल ने सीबीएसई परीक्षा में 94 अंक लाकर अपने परिजनों व स्कूल का नाम रौशन किया है। उसका माता अंकिता अग्रवाल ने बताया कि रूद्राक्षी बचपन से ही पढ़ने में होशियार रही है। वह बड़ी होकर अफसर बन देश की सेवा करना चाहती है। रूद्राक्षी के नाना नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह नातिन यानि बेटी की बेटी की इस सफलता से बहुत खुश हैं। इस सफलता को हासिल करने के लिए इस बिटिया रुद्राक्षी को कडा परिश्रम करना पड़ा। मां अंकिता अग्रवाल ने बताया कि वह सुबह तीन बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देती थी। कई बार समझाते थे कि इतनी ज्यादा मेहनत करने से बीमार पड़ सकती हो, लेकिन वो कहती थी कि परिश्रम के बिना कुछ नहीं। यदि कुछ हासिल करना है तो एक लक्ष्य तय कर लो और दुनिया की बाकि बातों को भूल जाओ। खुद बिटिया भी दूसरे बच्चों को सलाह देती है कि कुछ भी मुश्किल नहीं यदि ठान लिया जाए। राधा गोविंद में यह बिटिया रूद्राक्षी एक आइकान बनकर उभरी है।
हजारों छात्र-छात्राओं को मिली राहत
स्कूली बच्चों को छूकर गुजरी मौत