तंग करता था भाजपा नेता साधु ने दी जान,
भाजपा के नेता व उसके गुर्गों से परेशान होकर एक साधु ने जान दे दी। घटना से इलाके
बिजनौर के बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम शाहनगर कुराली में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर इस मामले का लेकर भाजपाई मुंह छिपा रहे हैं। वो मीडिया से कन्नी काट रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शाहनगर कुराली के रामगंगा नदी किनारे कुटिया बनाकर रह रहे बाबा काकेनाथ नामक एक साधू ने तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा व सुसाइड नोट बरामद कर लिया। सुसाइड नोट में मृतक ने गांव के ही एक भाजपा नेता सहित तीन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बमनोली निवासी हिमांशु कुमार पुत्र लाखन सिंह करीब सात वर्ष पूर्व अपना घर छोड़कर बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहनगर कुराली के मंदिर पर रहने लगा था। तीन वर्ष तक मंदिर पर रहने के बाद वह पिछले चार वर्षों से गांव के बाहर रामगंगा नदी किनारे कुटीया बनाकर रहने लगा। शुक्रवार की देर रात बाबा ने एक सुसाइड नोट लिखकर अपने एक परिचित को वाट्सऐप पर भेजा। संभावना जताई जा रही है कि उसके बाद बाबा ने 12 बोर के तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिचित रात्रि में बाबा के मैसेज को नहीं पढ़ पाया।बताते हैं कि सुबह होने पर ग्रामीण कुटिया पर पहुंचे तो बाबा का खून से लथपथ शव कुटिया के अंदर पड़ा हुआ था। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस ने मौके से बाबा के कंबल से 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस व वहीं पास में एक डायरी में रखा सुसाइड नोट और एक काला पैन बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना राकेश वशिष्ठ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा बढ़ापुर थाने पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने थाने पर मौजूद मृतक के बड़े भाई मंजुल से भी घटना की जानकारी ली। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक नगीना राकेश वशिष्ठ का कहना है कि मृतक के सीने में गोली लगी है। वहां मिले सुसाइड नोट से आत्महत्या करने की बात उजागर हुई है। मृतक ने सुसाइड नोट में गांव के तीन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसकी बारीकी से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।