बंगलादेशी हिंदुओं को लेकर गम और गुस्सा

बंगलादेशी हिंदुओं को लेकर गम और गुस्सा
Share

बंगलादेशी हिंदुओं को लेकर गम और गुस्सा,

मेरठ/ बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ शनिवार को कमिश्नरी पर जमा हुए लोगों में आक्रोश व उबाल नजर आया। उन्होंने सरकार से बंगलादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग जोरदार तरीके से उठायी। प्रदर्शन के दौरान कमिश्नी चौराहा खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा था। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि महानगर में 75 स्थानों से लोगों की टोलियां कमिश्नरी पहुंची थीं। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कमिश्नरी और उस ओर पहुंचने वाले रास्तों पर किए थे। पूरे कार्यक्रम पर नजर रखने का काम आरएसएस के दो पदाधिकारी कर रहे थे।


बांगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जनमानस में कितनाआक्रोश है यह शनिवार को कमिश्नरी पर हुए प्रदर्शन में साफ नजर आया। बंगलादेश में हो रही घटनओं के विरोध में भाजपा समेत तमाम संगठनों के लोग जिनमें साधु संत के अलावा व्यापारी, डाक्टर, पार्षद आदि भी शामिल थे। महानगर से विभिन्न स्थानों पर लोग एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचे। विरोध प्रदर्शन का आयोजन कोतवाली के बुढानागेट स्थित सनातनल धर्म सभा के तत्वावधान किया गया। इसमें हिंदू संगठनों के साथ भाजपा, व्यापारिक और धार्मिक संगठन भी शामिल होने पहुंचे। आज शहर के ज्यादातर इलाके भगवा रंग में रंगे हुए नजर आए। सबसे ज्यादा असर सदर गंज बाजार में देखा गया। यहां से भी भारी जुलूस व बाइक रैली निकाली गयी। जो कमिश्नरी पहुंची। इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों से भी रैली व जुलूस निकाली गए। कई स्थानों पर बंगलादेश के पुतले फूंके गए। शहर में बुढ़ाना गेट से सबसे बड़ा पैदल मार्च निकाला गया। यहां से लोग पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचे। इस दौरान कई स्कूलों के छात्र छात्राएं भी इस मार्च में पोस्टर लेकर शामिल हुए। भाटवाड़ा दुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना गेट से यात्रा निकाली गई। इस मार्च में शामिल हुए धार्मिक संगठनों ने हरे राम हरे कृष्ण का गान किया। साथ साथ नृत्य कीर्तन करते हुए कमिश्नरी तक पैदल मार्च किया। पैदल मार्च में शामिल लोगों हाथ में पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर लिखा था कि ‘हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो’ इसके अलावा कटोगे तो बटोगे के पोस्टर लिए हुए भी लोग मार्च में शामिल हुए। भाजपा सांसद अरुण गोविल खुद ट्रैक्टर चलाकर इस प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे। शहर में बुढ़ाना गेट से सबसे बड़ा पैदल मार्च निकाला गया। इसमें इस्कॉन सहित पुराने शहर के व्यापारी, समाजसेवी, हिंदू संगठन सहित राजनैतिक दलों के लोग भी पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचे। यहां पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया गया।
ये रहे मौजूद
जो मंच बनाया गया था वहां केवल साधु संतों को स्थान दिया गया था। इसमें इस्कॉन, सिख संगत, रविदासिया समाज प्रमुख हैं। इनके अलावा जो इस मौके पर मौजूद रहे उनमें इस्कॉन के द्वारिकादासपुरी व नीरज प्रभु, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद अरुण गोविल, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज व सरोनी अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व रविन्द्र भडाना, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा,महनगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, AMAN AGARWAL JP Builder,  सुनील भराला, विनीत अग्रवाल शारदा, अजय गुप्ता नटराज, संजय गोयल ग्लैक्सी, स. दलजीत सिंह, दीपक शर्मा, अंकुर गोयल, अनिल जैन, अंकित मनु, गजेन्द्र शर्मा, बीना वाधवा, sachin sirohi, sunil wadwa, vipin sodhi, sudhir rastogi, vishal kanojiya, Jaiveer pardhan आदि भी शामिल रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *