CEO Cant-जाकिर हुसैन को बोला थैक्स
किला रोड से कैंट बोर्ड ने हटाया कचरे का पहाड़
बोर्ड के एई व सेनेट्री सेक्शन हैड की मौजूदगी में घंटो चला सफाई अभियान
मेरठ/ भावनपुर के किला रोड स्थित कूडे के पहाड़ से कैंट बोर्ड ने लोगों को राहत दिला दी है। सोमवार को इसके लिए कैंट बोर्ड के एई पीयूष गौतम व सेक्शन हेड बीके त्यागी की मौजूदगी में अभियान चलाया गया। जेसीबी लगाकर पूरे इलाके की सफाई करा दी गयी। इसके लिए सामाजिक संस्था ग्रोर्इंग पीयूपल भी प्रयासरत थी। अब किला रोड पर खड़े कचरे के पहाड़ों से लोगों को मुक्ति मिलनी शुरू हो गई है। बी एन जी इंटरनेशनल स्कूल के पास किला रोड से अंदर जाकर गेसूपुर रोड छावनी परिषद का डंपिंग ग्राउंड है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से किला रोड पर सड़क के किनारे कचरे के पहाड़ खड़े हो गए थे। जिससे उठने वाली बदबू से पास के विद्यालय के विद्यार्थियों और किला रोड से आने जाने वालों का सांस लेना भी मुश्किल हो रखा था।
लोगों और बी एन जी के प्रधानाचार्य ने ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा से इसकी शिकायत की, जिसके बाद अदिति चन्द्रा ने इस सन्दर्भ में नगर निगम तथा मेरठ छावनी परिषद के अधिकारियों से बातचीत करी। अदिति मेरठ नगर निगम और मेरठ छावनी परिषद दोनों की ब्रांड एंबेसडर हैं।
ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने बताया कि यह मेरठ छावनी परिषद की जगह है जहां नगर निगम क्षेत्र के प्राइवेट ठेले वाले अपना कचरा सड़क पर ही डाल देते हैं। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि छावनी परिषद की गाड़ियों द्वारा किला रोड पर कचरा नही डाला जाता, फिर भी छावनी परिषद द्वारा बार-बार इस जगह को साफ कराया जाता है। इसके बावजूद नगर निगम क्षेत्र का कचरा किला रोड पर डाला जा रहा है।
अदिति चन्द्रा ने बताया कि उनके आग्रह पर मेरठ छावनी परिषद की टीम ने किला रोड से कचरा उठाने का काम शुरू कर दिया है। अब वे नगर निगम के अधिकारियों से भी अनुरोध करेंगे कि सड़क पर किसी को भी कचरा ना डालने दिया जाए।
उन्होंने मेरठ की जनता से भी अपील की है कि लोग अपने घरों का कचरा नगर निगम तथा मेरठ छावनी परिषद द्वारा चलाए जा रहे वाहनों में ही डालें और प्राइवेट ठेले वालों को ना दें। क्योंकि यह लोग आपके घर से कचरा ले जाकर बाहर सड़क पर ढेर लगा देते हैं।
ग्रोइंग पीपल द्वारा किला रोड पर कचरे के ढेर खत्म करने के लिए मेरठ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन, सहायक अभियंता पीयूष गौतम तथा सैनिटरी सुपरीटेंडेंट वीके त्यागी को विशेष धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर ग्रोइंग पीपल के विनय गोयल, कल्पना यादव, प्रदीप शर्मा, पवन शर्मा तथा महेश चौहान आदि उपस्थित थे।