शाल ओढ़ा कर जताया आभार

शाल ओढ़ा कर जताया आभार
Share

शाल ओढ़ा कर जताया आभार, दशकों पुरानी लिंग रोड की समस्या का समाधान कराने पर भारी संख्या में मिलने पहुंचे क्षेत्रवासियों ने बुधवार को राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का शाल ओढाकर सम्मान किया। डा. वाजपेयी ने बताया कि वह इस काम में एक पल की भी देरी नहीं चाहते। इसी के चलते उन्होंने एमडीएम, रक्षा संपदा अधिकारी व अन्य अधिकारियों से मुलाकत की है।  वहीं दूसरी ओर इसको लेकर पूरा मेरठ सांसद डा. वाजपेयी का आभार जता रहा है। उनका कहना है कि जिस समस्या के आगे सभी ने हार मान ली थी उसका समाधान डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने चुटियों में कर दिया। वही जनता के असली सेवक है। ऐसे ही नेता मेरठ की जनता चाहती है। उनकी करनी और कथनी में भी फर्क नहीं है न ही वो टाल मटाल करते हैं।

बागपत-रेलवे रोड लिंक मार्ग के लिए सेना सात दिन में जमीन एमडीए को हैंडओवर कर देगी। जिलाधिकारी, एमडीए वीसी, रक्षा संपदा विभाग और सेना के प्रतिनिधि मौके पर जमीन की नपाई करेंगे। जमीन के हैंडओवर किए जाने के विभिन्न विषयों को लेकर  राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह से बात की। जिसके बाद रक्षा संपदा अधिकारी ने ब्रिगेडियर राजीव कुमार से फोन पर बात कर एमडीए और सेना को पत्र भेज दिया। सेना के स्वीकृति पत्र के अनुसार एक माह में जमीन के हस्तांतरण का कार्य पूर्ण किया जाना है। जमीन हैंडओवर के बाद एमडीए निर्माण कार्य शुरू करा पाएगा। राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि जमीन की कीमत अभी सेना को नहीं देनी होगी। ईवीआई पद्धति से इसका भुगतान किया जाएगा। सैन्य अधिकारी जब चाहेंगे भूमि की कीमत की धनराशि की एवज में अपनी आवश्यकता के अनुसार कार्य करा सकते हैं। जमीन हैंडओवर किए जाने के बाद एमडीए तुरंत 7 दिन का शॉर्ट टर्म टेंडर निकालेगा। इस संबंध में एमडीए की तरफ से भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जनवरी से ही बागपत-रेलवे रोड लिंक मार्ग का कार्य शुरू करा दिया जाएगा, इसमें प्रोजेक्ट में कोई देरी नहीं होने देंगे।अभी मुआवजा नहीं लिया जाएगा। बागपत-रेलवे रोड लिंक मार्ग  संघर्ष समिति के  अमित सिंह, राजेंद्र सिंह, मुकेश बंसल, डीके शर्मा, मनीष जैन, विनोद चौधरी, गौरव चौधरी, आशीष गुप्ता, सुनील और सुरेंद्र आदि वाजपेयी को थैक्स बोला है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *