अय्याशी अड्डा नहीं सलमान का फार्म हाउस

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मुंबई। भारत ही नहीं दुनिया के करोड़ों करोड़ लोगों के दिलों पर राज करने वाले सलमान खान की वैसे तो दरियादिली की चर्चा अक्सर होती है, लेकिन एक और चीज है जिसकी चर्चा होती है वो है सलामान का डेड सौ एकड़ में फैला हुआ फार्म हाउस है। करीब एक अरब इसकी कीमत बतायी जाती है। इसमें सुख चैन के सभी साधनों के अलावा दुनिया के बेहतरीन नस्ल के घोड़े और कुत्ते भी रखे गए हैं। ये ऐसी नस्ल है जो कहीं अन्य नहीं नजर आएगी। सलमान के फार्म हाउस को लेकर एक इमेज बना ली गयी है कि वह अय्याशी का अड्डा है जो एकदम गलत और सलमान के नाम के सहारे टीआरपी बटोरना भर है इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। आइये अब आपकों सलमान खान के इस फार्म हाउस के दर्शन भी करा देते हैं। बहन अर्पिता के नाम पर सलमान ने फार्महाउस का नाम रखा है। सलमान खान ने कोविड का ज्यादातर वक्त अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में ही बिताया था। यह उनके लिए बेस्ट शूटिंग लोकेशन भी है। इस फार्म हाउस में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। वहां एक्सरसाइज के लिए सभी जरूरी इक्विपमेंट्स मौजूद हैं. उन्होंने फिटनेस के लिए फार्म हाउस में बड़ा जिम बनवाया हुआ है। इस फार्म हाउस में एक गार्डन एरिया भी है, जहां सलमान खान अक्सर किसी न किसी फैमिली मेंबर के साथ बैठकर तस्वीर शेयर करते हैं। आपको यह भी बता दें कि अक्सर सलमान इस फार्म हाउस की खुद ही साफ सफाई में जुट जाते हैं। इसको लेकर इंस्ट्राग्राम पर तस्वीरों की भरमार है। इसके अलावा सलमान खान अपने फार्म हाउस में फल और सब्जियों की खेती भी करते हैं। अक्सर यहां सलमान खान ट्रैक्टर चलाते भी देखे गए हैं। तस्वीरें इसकी गवाह हैं।  उनके फार्म हाउस में दो घोड़े हैं, जिनका नाम है- बजरंगी और भाईजान। यह फार्महाउस प्राकृतिक की गोद में है। यहां आकर कुदरत की गोद का अहसास होता है ऐसा उनका कहन है जो सलमान के मेहमान बनने का लुफ्त उठा चुके हैं।

ऐसा है सलमान का फार्म हाउस और उसमें आने वाले मेहमान

WhatsApp Group Join Now

धनशिका की शादी का एलान

काम के लिए कम्प्रोमाइज से नहीं गुरेज

- Advertisement -

श्वेता से क्यों लगता है डर

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes