बाबा साहेब को नमन

kabir Sharma
6 Min Read

मेरठ। भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती परंपरागत श्रद्धा के साथ मनायी गयी। प्रशाासन व पुलिस के अधिकारियों ने भी बाबा साहेब को नमन किया। डीएम डा. वीके सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर तमाम दलों ने बाबा साहेब के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इन कार्यक्रमों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडल, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एलएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कमलदत्त शर्मा आदि भी शामिल रहे


देश को संविधान देने वाले डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बुढानागेट स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा प्रभाकर, जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस जमा हुए और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।

डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के उपलक्ष मोहकमपुर की दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहकमपुर ईस्ट टीम ने 179 रन बनाएं इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मोहकमपुर वेस्ट टीम ने मात्र 19.3 गेंद में 180 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया l मोकमपुर वेस्ट टीम के कप्तान मिस्टर मंगल सिंह जी जिन्होंने बहुत ही अच्छी कप्तानी करते हुए इस मैच को जीता l इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे रोबिन सिंह ने अपनी टीम के लिए अर्धशतक बनाया l इस मैच का शुभारंभ आज के हमारे मुख्य अतिथि संजय सिंह जी द्वारा फीता काटकर किया गया जिन्होंने मैन ऑफ द मैच प्लेयर को ₹500 का नगद नाम दिया और दोनों ही टीम को 31 रुपए का नगद पुरस्कार देकर टीम को सम्मानित किया l इस मैच का पूरा मैनेजमेंट सत्येंद्र कुमार जी के हाथों में रहा जिन्होंने टीम के सभी सदस्यों के लिए बहुत ही अच्छे व्यवस्था की l मैच की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि द्वारा दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया मैन ऑफ द मैच रहे रोबिन सिंह को श्री सत्य प्रकाश जी द्वारा ₹500 का नगद पुरस्कार दिया गया l इसी बीच टीम मैनेजमेंट के सदस्य सत्येंद्र कुमार जी ने मुख्य अतिथि को बाबा साहब की प्रतिमा देकर सम्मानित किया l दोनों ही टीमों के कप्तान मंगल सिंह जी एवं सत्येंद्र शर्मा जी ने टीम मैनेजमेंट सत्येंद्र कुमार जी को बाबा साहब की प्रतिमा देकर सम्मानित किया और साथ ही अंपायरिंग कर रहे अरविंद कुमार जी को भी बाबा साहब की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया l


14 अप्रैल को मानपुर गांव में बाबासाहेब अंबेडकर जी की झांकी निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष मयंक त्यागी वह ग्राम प्रधान यतेन्द्र शर्मा पहुंचे जिसमें साथ में रजत त्यागी वह कार्यक्रम के संयोजक आकाश मानपुर विजय मानपुर विशाल मानपुर भी मौजूद रहे मयंक त्यागी ने कहा अपमान में तपकर हीरा बन जाने का नाम है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी वे संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और अपने जीवनकाल में समानता और लोगों के अधिकारों के लिए लड़े थे/

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार कचहरी के पास स्थित अंबेडकर पार्क में प्रतिमा व पार्क की साफ-सफाई का अभियान चलाया।इस सफाई अभियान में AAP मेरठ जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, माइनॉरिटी विंग के प्रदेश महासचिव गुरविंदर सिंह, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन कपिल शर्मा, जिला संरक्षक एस के शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला सचिव वैभव मलिक, महानगर उपाध्यक्ष राहुल खटीक, जिला सचिव अनिल सुरानीय, महानगर महासचिव नरेन्द्र सिंह, कुंदन पांडेय आदि शामिल हुए। सभी ने मिलकर बाबा साहब की प्रतिमा और पार्क की साफ-सफाई कर इस रचनात्मक अभियान को सफल बनाया।

इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उ.प्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डाॅ मीनाक्षी भराला जी एवं विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने बाबा साहब “अम्बेडकर जी” की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया | विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी भराला जी को फूलों का पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार एवं धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष मनीष प्रताप एवं प्रबन्धक अरुण गुप्ता ने
बाबा साहेब जी की जयंती पर शुभकामनाएं दी समस्त शिक्षिकाएं अर्चना भास्कर, वंदना सिंह, अम्बिका देवी, नफीसा खालिद, सुषमा बिन्द, ज्योति, निधि राजवंशी, सुमन शर्मा, शशि प्रभा, संजू चौधरी, दीपमाला, प्रियंका भारद्वाज, दीपांशी, शालू ,रेनू शर्मा, प्रिया गौड़, स्वाति, रेशमा मलिक, माहीन आदि उपस्थित रहीं |

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes