समीर अध्यक्ष-अंकित मनु उपाध्यक्ष,
मेरठ के प्रतिष्ठित बाजार सदर गंज बाजार दालमंडी व्यापार संघ के त्रिवार्षिक चुनाव श्री वामन भगवान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुए, जिसमें चुनाव अधिकारी की भूमिका राजेश सड़ाना व कमल किशोर गुप्ता ने निभाई/ चुनाव बीती रात सोमवार को मंदिर प्रांगण में संपन्न हुए, जिसमें सभी पदाधिकारी का निर्वाचन निर्विरोध हुआ और साथ ही पूर्व में व्यापार संघ द्वारा किए गए सभी कार्यक्रमो को सफल बनाने पर बधाइयां प्रकट की गई चुनाव के दौरान गंज बाजार दाल मंडी के सभी व्यापारी मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुए और चुनाव अधिकारियों से आग्रह किया की चुनाव आज ही संपन्न कराए जाएं, जिस पर चुनाव अधिकारियों ने निर्णय लेते हुए तत्काल ही चुनावी प्रक्रिया का को प्रारंभ किया सर्वप्रथम अध्यक्ष पद पर चुनाव हुआ जिसमें समीर खुराना को निर्विरोध निर्वाचित हुए उसके बाद महामंत्री पद पर चुनाव हुआ और विवेक रस्तोगी के खिलाफ प्रत्याशी न होने की स्थिति में उन्हें भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण गोपाल बिंदल निर्विरोध निर्वाचित हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनिल कंसल उपाध्यक्ष पद पर अंकित गुप्ता मनु संगठन मंत्री पद पर उमंग गर्ग मंत्री पद पर उमंग कंसल उपमंत्री पद पर आशीष कंसल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया/ आज मंगलवार को चुनाव अधिकारी राजेश सड़ाना व कमल किशोर गुप्ता के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए साथ ही यह आशा भी प्रकट की गई नवनिर्वाचित पदाधिकारी व्यापारियों के हित में कार्य करते हुए उचित निर्णय लेंगे नवनिर्वाचित अध्यक्ष समीर खुराना ने कहा हम संयुक्त व्यापार संघ मेरठ के संरक्षण में काम करते हुए सभी प्रकार के सर्वे छापों का विरोध करते रहेंगे । इस अवसर पर गंज बाजार दालमंडी व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष सतीश बंसल राकेश अग्रवाल सुधीर कंसल राजीव जैन मनोज शर्मा राजगोपाल आहूजा निशु रस्तोगी अजय राजपाल विवेक कंसल आदि उपस्थित रहे ।