सम्राट मलिक ने CMO का किया घेराव,
MEERUT/समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक के नेत्रत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव किया गया सपा कार्यकर्ताओं ने बताया बुलन्दशहर निवासी कविता का 6 साल पहले मेरठ के केएमसी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था उस वक्त वहां के छह डॉक्टरों की मिलिभगत से उसकी किडनी निकाल कर बेच दी गई इसकी जानकारी कविता को जब हुई जब उसके पेट में दर्द हुआ और जब उसने अपना अल्ट्रासाउंड करवाया जिसे पता चला उसके अंदर उसकी किडनी नहीं है उसके बद में सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रही थी अब कोर्ट ने केएमसी अस्पताल मालिक समेत 6 डॉक्टरों के खिलाफत के दरज क्या है हम पूछना चाहते हैं कि एक कविता की किडनी निकली उसे पता चला बात खुल गई क्या और लोगों के साथ ऐसा नहीं हुआ होगा मैं दावे से कहता हूं यह एक बड़ा किडनी गैंग मेरठ में सक्रीया ये अफसरों की मिलीभगत व सरकार के संरक्षण के बिना नहीं चला सक्ता इस मामले की गहनता से जांच बेहद जरूरी है इस अस्पताल को सील कर इसकी जांच कराई जाए की किडनी निकाल कर कहां बेच रहये की कौन-कौन लोग इसमें शामिल है पुलिस प्रशासन से भी अपील है इन्हें राक्षस पार्वती डॉक्टरों को तुरंत जेल भेजा जाए आपको यह भी पता है कि कोविड के समय में भी इस्सी केएमसी अस्पताल में 61 लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई थी, इनकी मौत का जिमेदार मेरठ की जनता केएमसी अस्पताल के डॉक्टरों को मानती है आपकी कार्यवाहि नजीर बने इसका इंतजार रहेगा प्रदर्शन में शोएब अली विशाल तेवतिया महताब मूसा अजमद अलवी विवेक यादव नितिन बालियन गौरव तेवतिया आदि रहे