सांड ने ली महिला की जान-हंगामा, छुट्टा गौवंश अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। मेरठ के सरधना के गांव मीरपुर में एक छुटटा गौवंश ने एक महिला की सींग से हमला कर जान ले ली। तीन दिन में गोवंश के हमले में मौत की यह दूसरी वारदात है। सरधना के रोहटा ब्लॉक के मीरपुर की है। जहां रविवार को गीता पत्नि नीतू घेर में बंधे गोवंश को बचाने गई। वहां सांड ने महिला पर हमला कर दिया। सांड का सींग महिला की कमर में घुस गया। इससे महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई। महिला की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हुए। किसी तरह महिला को बचाया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां सोमवार सुबह गीता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक गीता के पति नीतू घोड़ाबग्गी का काम करता है। नीतू ने बताया कि पत्नी गीता रविवार को खेत में घास लेने गई थी। गीता घास लेकर वापस लौट रही थी तो देखा कि सांड गोवंश को परेशान कर रहा था। गीता गोवंश को बचाने के लए आगे बढ़ी तभी सांड ने महिला पर हमला बोल दिया। गुस्साए सांड से बचकर गीता भागने लगी। लेकिन सांड ने तभी महिला को टक्कर मारी और कमर में सींग घुसा दिया। इससे महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई। बाद में अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन आवारा पशुओं के कारण लोग घायल हो रहे हैं। आवारा पशु खेतों में घुसकर नुकसान करते हैं। सरकार भी इसमें कुछ नहीं कर रही। वहीं बीडीओ का कहना है कि ग्राम प्रधानों को कहा है कि गांव में ऐसी जगह तलाश करें जहां आवारा पशुओं को रखा जा सके। लेकिन जमीन न होने के कारण शेल्टर होम नहीं बन पा रहा। इसको लेकर जमकर हंगामा भी हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा की सरकार इस प्रकार की घटनाओं के लिए जिम्मेदार है।