संकट मोचन मंदिर में हवन, मेरठ छावनी वेस्ट एंड रोड स्थित बालाजी संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर गुरूवार को भव्य हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु हवन यज्ञ में शामिल हुए। इसके अलावा आज एक भव्य शोभायात्रा भी मंदिर के महंत व महामंडलेश्वर महेंद्र दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गयी। सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी एवं शनि शक्तिपीठ शनिधाम मंदिर वेस्टर्न रोड पर महामंडलेश्वर महेंद्र दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा के सानिध्य में रामनवमी पर्व से चला आ रहे हनुमान बालाजी जन्मोत्सव आज धूमधाम के साथ समापन किया गया जिसमें आज प्रातः ही सैकड़ों की संख्या में बालाजी के भक्तों ने ध्वजा यात्रा निकालकर पूरा क्षेत्र में हनुमानमय कर दिया आज प्रातः दिन निकलते ही मंदिर पर लोगों में ध्वजा यात्रा को लेकर जिस जोश के साथ क्षेत्र में निकले उसी के उसी तरह से क्षेत्र वासियों ने भी जगह-जगह से स्वागत कर पूरा क्षेत्र हनुमानमय में कर दिया सुबह यात्रा समापन के बाद मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इसी के साथ हनुमान सहस्त्रनाम के मंत्रों के साथ पंडित अरविंद शास्त्री जी ने विशाल यज्ञ कराया शाम को आरती के पश्चात संध्या का आयोजन किया गया जिसमें हनुमान जी के भजनों पर पर लोग झूमते रहे देर रात तक झूमते रहे। इसी के साथ हनुमान जन्मोत्सव मंदिर प्रांगण में समापन किया गया हर्षित गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, नितिन बालाजी, सचिन कंसल, जतिन कंसल, राजेंद्र जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।