लूडो के खेल में पांच सौ रुपस की हारजीत को लेकर दोस्त ने ही ले ली जान, पुलिस ने हत्यारे दोस्त को भेजा जेल। घटना में दो परिवार हो गए तबाह, लूडो के खेल में हार-जीत के पैसों को लेकर की गई उमर की हत्या,
मेरठ/ लोहिया नगर के समर गार्डन उमर गार्डन निवासी उमर मोहम्मद की हत्या लूडो के खेल में हार-जीत के पैसों के लेनदेन को लेकर की गयी। हत्याभियुक्त के दस हजार रुपए उमर पर चढ़ गए थे। रकम को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई। मारपीट में हत्याभियुक्त ने उमर का गला दबा दिया। वह बेहोश हो गया। उसकी सांसें जब चल रही थीं तो नाडे से गले में फंदा डालकर उसको घसीटकर पेड़ के पास ले जाकर वहां लटका कर मार दिया। पुलिस ने हत्याभियुक्त अमन उर्फ इकराम पुत्र कमालुद्दीन निवासी फुल इन्जाय स्वीमिंग पुल के पीछे बन्द गली समर गार्डन थाना लिसाडी गेट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शनिवार को पुलिस लाइन में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ कोतवाली प्रमोद कुमार ने वारदात के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती 3 अप्रैल की रात को लोहिया नगर इलाके से उमर मोहम्मद निवासी निवासी समर गार्डन उमर गार्डन कालोनी एक मीनारा मस्जिद के पास थाना लिसाडीगेट का पेड़ से लटका बरामद किया गया था। वारदात को लेकर मृतक के पिता शान मौहम्मद पुत्र अब्दुल रहमान ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में इस मामले में अमन उर्फ इकराम पुत्र कमालुद्दीन निवासी फुल इन्जाय स्वीमिंग पुल के पीछे बन्द गली समर गार्डन थाना का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ की।
लूडो के खेल में ली जान
पूछताछ में उसने बताया कि वह और उमर लूडो से 500 रुपए की हार जीत की बाजी लगाकर खेल रहे थे। जिसमें उसके 10 हजार रुपए उमर पर हो गये थे। जब उमर से दस हजार मांगे तो उसने रुपए देने से मना कर दिया। अमन का कहना है कि इस पर उसको गुस्सा आ गया और उसने उमर को थप्पड मार दिया तो उमर ने भी उसे थप्पड मार दिया। इसके बाद उसने उमर का गला घोंट दिया जिससे वो बेसुध हो गया। उसने देखा कि उमर की सांसे चल रही हैं, उसको घसीटकर उसके नाडे को गले में डालकर वहीं पेड से लटका दिया। उसका सामान चप्पल तथा अमन ने जो कपडे पहने थे उनको उनको एक पिन्नी में रखकर वही गेंहू के खेत में छिपा दिए और मुझे उससे रुपए लेने थे तो मैने उसके मोबाइल फोन को एक पिन्नी में रखकर बिजली के खम्बे के पोल के पास छिपा दिया और मोबाइल का सिम निकालकर अपनी पैन्ट में रख दिया। पुलिस ने तमाम चीजें बरामद कर ली हैं। हत्याभियुक्त को जेल भेज दिया है।
सोती रही पुलिस जागते रहे बदमाश
कैंट संगठन ने किया विवेक का स्वागत