सांसद ने जारी किया रिपोर्ट टू नेशन, केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने रिपोर्ट टू नेशन पत्रक जारी किया। मेरठ के होटल डाइनिंग इन साकेत मेरठ में 8 वर्ष की उपलब्धियों का पत्रक का विमोचन सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, संगठन के जिलाध्यक्ष विमल शर्मा आदि ने जारी किया। यह पत्रक भाजपा के जिला महामंत्री भवर सिंह ने तैयार कराया है। इसका दायित्व उनकी कमेटी को मिला था। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अरविन्द गुप्ता मारवाड़ी, भवर सिंह तोमर, सुनील अग्रवाल, अमित शर्मा प्रेस वार्ता में मौजूद रहे सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यकाल में मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे, मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग, पासपोर्ट आफिस, आईटी पार्क, आकाशवाणी केंद्र, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, रेलवे के अन्य विकास कार्य, मेरठ कैंट में नया फुट ओवर ब्रिज, रेलवे लाइन का दोहरी व विद्युतीकरण,शहीद स्मारक प्रकाश एवं ध्वनि कार्यक्रम, अमर जवान ज्योति शहीद गैलरी, मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण, खरखौदा सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट, पृथक पुरात्व सर्केिल का निर्माण, हापुड़ सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट, खेलो इंडिया के अंतर्गत कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ का निर्माण, हापुड़ में कृषि विज्ञान केंद्र, हापुड़ डासना राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण, मेरठ जिला में सौभाग्य योजना के अंतर्गत 52 हजार विद्युत कनैक्शन का लक्ष्य हासिल, गैल गैस इंडिया का दो सौ करोड़ का निवेश, मेरठ जनपद में दीन दयाल ज्योति योजना से केंद्र सरकार से 89.34 करोड़ रुपए के कार्य, मेरठ जनपद में आईपीडीएस योजना के अंतर्गत में 334.34 करोड. रुपए से कार्य, हापुड़ जनपद में 42.39 करोड़ रुपए के कार्य, कश्यप कालोनी निकट परतापुर कताई मिल मेरठ में देश की आजादी के बाद पहली बार बिजली का प्रकाश पहुंचा। जो कार्य चल रहे हैं उनमें मेरठ टू दिल्ली रैपिड रेल, मेरठ मैट्रो रेल, डेडीकेटिड फ्रेंट कारीडोर, मेरठ-गढ राष्ट्रीय राजमार्ग, मेजर ध्यानचंद खेल विद्यालय, हर घर नल से जल, मेरठ पानीपत रेलवे लाइन, हापुड-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का चौडीकरण आदि शामिल हें।