सांसद ने लिया माता ज्ञानमती जी का आर्शीवाद, राजेंद्र अग्रवाल सांसद मेरठ ने आज शनिवार को दिगंबर जैन त्रिलोक शोध संस्थान, जम्बूदीप, हस्तिनापुर, मेरठ के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती एवं शरदपूर्णिमा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेकर गणिनीप्रमुख आर्यकशिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर सांसद के साथ भाजपा नेता हर्ष गोयल भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि यह उनके लिए बेहद गौरव व सम्मान की बात है कि परम पूजनीय माता ज्ञानमती जी का आर्शीवाद उन्हें मिला है। यह उनका सौभाग्य है। उन्होंने बताया कि जम्बूदीप केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर के तीर्थों में शुमार किया जाता है। उनकी सरकार यहां के विकास के लिए कृत संकल्प है। काफी काम कराया भी गया है। आने वाले समय में केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार से हस्तिनापुर के विकास के लिए वह बड़ी योजनाओं के लिए प्रयासरत हैं।इसके अलावा सांसद ने शनिवार को दोपहर बाद आज महिला एवं बाल विकास तथा रेल मंत्रालय के सहयोग से जनहित फाउंडेशन, मेरठ के तत्वाधान में मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए बाल सहायता, केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनीता राणा एवं रेल विभाग के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।