सांसद ने वोटर कार्ड कराया लिंक, राजेंद्र अग्रवाल सांसद ने आज अपने स्वयं के बूथ संख्या-380 मतदान केंद्र एम.एस.एम. एकेडमी, शास्त्री नगर, मेरठ पर जाकर वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया। इस अवसर पर तहसीलदार मेरठ रामेश्वर प्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता हर्ष गाेयल मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, बूथ अध्यक्ष एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारी जिनमें संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गोयल, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, प्रधान नवीन अरोरा एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर इस संवाददाता से अनाैपचारिक बातचीत में सांसद ने बताया कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने का मुद्दा उन्होंने ही लोकसभा के पटल पर उठाया था। उन्होंने जाेर देकर कहा कि देश भर में भले ही कोई भी चुनाव हो, मसलन लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय या फिर गांव की प्रधानी या कैसा भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ा चुनाव हो, उसके लिए एक ही वोटर लिस्ट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी चुनाव के लिए एक वोटर लिस्ट की अवधारणा की वह पुरजोर पैरवी करते हैं। साथ ही उन्होंने मेरठ व हापुड के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि अपने-अपने बूथों पर जाकर वहां अपने मतदाता पहचान पत्र यानि वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक जरूर करा लें। यह देश के विकास में भी जरूरी है।