संस्कार भारती की सभा का आयोजन

संस्कार भारती की सभा का आयोजन
Share

संस्कार भारती की सभा का आयोजन, संस्कार भारती की साधारण सभा का आयोजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट माल रोड मेरठ के सभागार में किया गया। अध्यक्ष मयंक अग्रवाल व महामंत्री दिशा दिनेश ने बताया कि मुख्य अतिथि देवेन्द्र रावत क्षेत्र प्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ प्रांत ने दीप प्रज्जवलित किया। अध्यक्षता डा. मयंक अग्रवाल ने की। सभा की शुरूआत मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के सानिध्य में मां भारती ध्येय गीत गायन से किया गया। देवेन्द्र रावत ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती भारतीय लोक कलाओं के संरक्षण व संवर्द्धन हेतु एक सशक्त आंदोलन है। क्षेत्र की विशिष्ट कला की खोज एवं उसके कलाकारों को प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है।साहित्याकरों के नृत्य, लोक गायन, नाटक, प्रकाटय कला, भूअलंकरण, चित्रकला के कलाकारों की टोली बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश देने का भागीरथी कार्य संस्कार भारती कर रही है। भारतीय संगीत की विशिष्टता है कि यह शारीरिक व आत्मिक सुख की अनुभूति कराने में समर्थ है। इंद्रपाल जी ने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने हेतु कला व संस्कृति के योगदान की चर्चा की। सभा का  संचालन महामंत्री दिशा दिनेश ने किया। इस मौके पर सुधाकर आशावादी, चंद्र गुप्त कथुरिया, भारत भूषण, प्रतिभा जैन, राकेा जैन, अविरल, वीरेन्द्र शर्मा, डा. श्याम घई, अर्चनी, कंवलजीत, विनय नोक आिद भीउपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वंदे मातरम से समापन किया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *