संत रामानंद की पुण्यतिथि मनाई, विश्व रविदासिया धर्म बेगमपुरा मार्ग संस्था टीम द्वारा 108 अमर शहीद संत रामानंद महाराज की पुण्य तिथि मनायी। इस मौके पर मीठे पानी की प्याऊ लगायी गयी। शरवत बांटा गया। संत रामानंद के 25 मई शहीदी दिवस के अवसर पर सुबह 11:00 बजे शहीद सतीश चौक कंकरखेड़ा मेरठ में जनमानस को शरबत वितरित किया गया। गुरु रविदास मंदिर जिला मेरठ में शाम 6:00 बजे श्रद्धांजलि सभा के द्वारा संत रामानंद महाराज द्वारा किए गए महान कार्य को संस्था के द्वारा बताया गया। संत रामानंद महाराज जीवन पर्यंत रविदासिया धर्म और सत गुरु रविदास महाराज के बेगमपुरा ज्ञान यानी मानवीय सिद्धांतों के लिए संघर्ष किया, कुछ मानव विरोधी असामाजिक तत्वों द्वारा संत जी की (हत्या) शहीद कर दिया। विश्व रविदासिया धर्म बेगमपुरा मार्ग संस्था टीम इनके किए गए महान कार्यों और इनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेती है। विश्व रविदासिया धर्म बेगमपुरा मार्ग टीम द्वारा पूरे देश और दुनिया में संत रामानंद महाराज जी की( पुण्यतिथि) याद में शरबत वितरण और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस धर्म कार्य में समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने सहयोग किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय संयोजक -रामकुमार असनावडे रविदासिया, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष- संत विक्रम सिंह रविदासिया,अंतरराष्ट्रीय सलाहकार -श्री देशराज महैम्मी इंग्लैंड -अंतरराष्ट्रीय सलाहकार- माननीय शीशराम सिंह रवि( पूर्व सांसद) विशेष सहयोगी एवं ( कार्यक्रम आयोजन समिति )जिला अध्यक्ष अजीत रविदासिया, प्रदेश सचिव राजपाल सिंह जेसिया रविदासिया, गोपाल नवल रविदासिया ,नरेश कुमार पाल रविदासिया, राजकुमार रविदासिया, प्रेमलाल मोंगिया रविदासिया ,विक्रम सिंह रविदासिया ,मुकेश जाटोली रविदासिया, योगेंद्र रविदासिया, एडवोकेट भारत भूषण रविदासिया, दयाराम प्रजापति रविदासिया ,इंजीनियर के पी सिंह रविदासिया ,सनी राठौर रविदासिया, रूपेश कुमार रविदासिया आदि मौजूद रहे। राम कुमार असनावडे ने कहा कि उनका संगठन समाज को एकजुट करने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। कई देशों में उनके द्वारा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं।