सरकार भूख से बेहाल अन्ना मवेशी, अन्ना मवेशियों से परेशान जनपद/जिला औरैया तहसील बिधूना की विकासखण्ड सहार के ग्राम पंचायत ढिकियापुर गांव के ग्रामीणों ने एक झुंड मवेशियों को घेर कर प्राथमिक स्कूल के बाहर बांध दिया है। आधा सैंकड़ा गौवंश दो दिन से विद्यालय परिसर के बाहर बंधे हैं। 36 घंटे बीतने के बाद भी जनपद/जिला, तहसील व ब्लाक प्रशासन इन पर ध्यान दे रहा है। अभी भी झुंड बनाकर अन्ना गौवंश खेतों में घूम रहे हैं। फसलों में हरियाली आते ही अन्ना मवेशी चट करना शुरू कर देते हैं। बढ़ते अन्ना मवेशियों के झुंड से किसान आजिज आ चुके हैं। बीते बुधवार शाम को फसलों में चर रहे करीब आधा सैंकड़ा मवेशियों को परेशान किसानों ने इकट्ठा कर प्राथमिक विद्यालय परिसर के बाहर पेड़ पर बांध दिया। दो दिन से बंद गौवंशों को चारा भी नहीं मिला। भूख से गौवंश व्याकुल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अन्ना गौवंश फसलों को नष्ट कर रहे हैं।इनसे फसलों को बचाने के लिए रात-दिन खेत में रहना पड़ता है। फिर भी अन्ना मवेशी फसलों को चट कर देते हैं। बीडीओ मुनीष सिंह का कहना है कि बंधे मवेशियों को गौशाला भेजने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं दूसरी ओर स्कूल में अन्ना मवेशी बांध दिए जाने के बाद बड़ा सवाल कि अब स्कूल में पढ़ाई होगी या मवेशी रहेंगे।