सात फेरे में वैश्य संगम की बैठक

सात फेरे में वैश्य संगम की बैठक
Share

सात फेरे में वैश्य संगम की बैठक, भारतीय वैश्य संगम” की ‘राष्ट्रीय कार्यकारिणी’ बैठक  सात फेरे रेस्टोरेंट एवं पार्टी प्लेस, गढ़ रोड, मेरठ में आयोजित की गयी।  बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता ने की एवं संचालन राष्ट्रीय महामंत्री विपुल सिंघल ने किया।  बैठक में आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन अक्टूबर – नवम्बर माह 2023 में मेरठ में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।  राष्ट्रीय आधिवेशन के मुख्य संयोजक ई० सतीश चन्द्रा तथा सहयोगी नवीन अग्रवाल, अमित गर्ग, अनिल सिंघल तय किया एवं मनोज प्रकाश गोयल को कार्यक्रम का सह संयोजक बनाया गया। सदस्यों ने अन्य प्रकल्पों पर चर्चा की जिसमे वृद्ध आश्रम के लिए राज्य सरकार से भूमि आवंटन का प्रयास, निर्धन बच्चों के लिए स्कूल फीस की कमेटी का अध्यक्ष नवीन चंद्र अग्रवाल को बनाया गया तथा साइबर क्राइम की रोक थाम के लिए उठाये जाने वाली पहल का अध्यक्ष हिमांशु गोयल को बनाया गया। 5 जून को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तथा आबकारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय नितिन अग्रवाल जी के आगमन पर राधा गोविंद मंडप में आयोजित होने वाले प्रबुद्ध उद्यमी व्यापारी सम्मेलन में भारतीय वैश्य संगम के सभी पदाधिकारी सदस्य पहुंचकर मंत्री जी का सम्मान करेंगे।इस बैठक में अंबुज गुप्ता, ई०विपुल सिंघल, अजय सिंघल, ई० सतीश चन्द्रा, नवीन अग्रवाल, अनित सिंघल, मनोज प्रकाश गोयल, नवीन चंद्र, अमित कुमार गर्ग, डॉ विशाल जैन, राघव प्रसाद गर्ग ,मुकुल सिंघल, विभु कुमार, हिमांशु गोयल, मनीष सिंह ,सतीश कुमार बिंदल, संजय गुप्ता, चंद्रपाल गुप्ताआदि उपस्थित रहे। सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *