सतीश त्यागी ने उठायी पेंशनर्स की आवाज

सतीश त्यागी ने उठायी पेंशनर्स की आवाज
Share

सतीश त्यागी ने उठायी पेंशनर्स की आवाज, मेरठ के सतीश त्यागी कर्मचारी नेता ने प्रदेश भर के पेंशनर्स की मांगों काे लखनऊ में प्रमुखता से उठाया। सोमवार को  सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ऐक बैठक पुराना विधायक निवास दारुलशफा लखनऊ के कामन हाल में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने की तथा संंचालन प्रदेश महामंत्री ओपी त्रिपाठी ने किया। इस बैठक का मुख्य ऐजेंडा कैशलेस कार्ड मे आ रही दिक्कत, कैशलेस चिकित्सालयों की सूची, 18 माह का डी ऐ का ऐरियर, 40 प्रतिशत पैंशन की कटौती 15 वर्ष से 8 वर्ष दो माह करने की तथा वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेल यात्रा में छूट तथा चिकित्सा प्रति पूर्ति में सी एम ओ के यहाँ आ रही रूकावटो पर प्रदेश नेतृत्व को बताया गया जिस पर अध्यक्ष  ने शीघ्र ही प्रदेश सरकार ऐवं केंद्र सरकार को कार्यवाही के लिए लिखने को कहा तथा सभी जिलों में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया अलीगढ़ में सबसे अधिक 4000 हजार सदस्य बनाये गए हैं बैठक में 43 जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया मेरठ से सतीश चंद्र त्यागी, नूरूल इसलाम व शिव शंकर सिंह ने भाग लिया। सतीश त्यागी ने कहा कि पेशनर्स की समस्यओं को लेकर सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए। पेशनर्स की जो भी समस्याएं संगठन की ओर से सरकार के समक्ष रखी गयी हैं उन पर भी गंभीरता से विचार करते हुए पूरा किया जाना बेहद जरूरी है। प्रदेश भर के पेंशनर्स को सरकार के निर्णय का इंतजार है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *