सौरभ गंगवार ने लिया शहर का जायजा,
मेरठ / महानगर में निगम के कार्यों का जायजा लेने के लिए निकले नगरायुक्त सौरभ गंगवार को शहर में खामियों का अंबार मिला। वार्ड-67 के निरीक्षण के में बीएसए कार्यालय से जयदेवी नगर मोड तक नाला निर्माण हेतु खोदी गयी मिटटी सड़क पर पड़ी पाये जाने पर वाटर स्प्रे कराने के निर्देशित दिए। बच्चा पार्क से लेकर खैरनगर चौराहे तक सड़क में कई बड़े गडढे पाये जाने पर दो दिन के अन्दर समस्त गडढों को भरवाकर पैच वर्क के निर्देश अधिशासी अभियन्ता अमित शर्मा को दिए। उन्होंने विभिन्न वार्डों से आये पार्षदों से वार्ता की। गृहकर बिलों के संबंध में नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को अभी तक निकाले गये 1.5 लाख बिल प्रत्येक दशा में 25 अक्टूबर तक जनता को उपलब्ध करा दिये जाये। उन्होंने गांवडी में लगाये जाने वाले कूड़ा निस्तारण वाली भूमि का निरीक्षण किया गया तथा 9 अक्तूबर को प्लांट लगाने हेतु किये जाने वाले भूमि पूजन की व्यवस्थाओं देखीं व भूमि पूजन में सभी जनप्रतिनिधियों व मीडिया को बुलाने के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को निर्देशित किया गया। उन्होंने सूरजकुण्ड रोड स्थित बीवीजी कंपनी द्वारा संचालित डोर-टू-डोर कूडा कलैक्शन नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया। यहां गाडियां गन्दी पाये जाने पर प्रतिदिन धुलाई कराकर यार्ड में खड़ी करवाने व उनकी मरम्मत व कलर आदि कार्य कराने को कहा इस दौरान अपर नगर आयुक्त एवं प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा हरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
@Back Head