स्कूल में प्रधानाचार्या से मारपीट,
वैक्सीन से बिगड़ी थी मासूम की हालात, हंगामा
-अहमद नगर के नूर पब्लिक स्कूल में लगा था कैंप
-प्रधानाचार्या व उसने पति पर जानलेवा हमला, थाने पर तहरीर
मेरठ के लिसाडीगेट थाना के अहमद नगर स्थित नूर पब्लिक स्कूल में लगाए गए स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीनेशन कैंप में लगी वैक्सीन से एक मासूम की हालत बिगड़ गयी। उसको होप नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना को लेकर बच्चे का एक रिश्तेदार करीब आधा दर्जन युवकों को लेकर नूर पब्लिक स्कूल पहुंच गया और प्रधानाचार्या व उनके पति पर हमला बोल दिया। दोनों घायल हो गए। प्रधानाचार्या ने आरोपी के खिलाफ थाना लिसाड़गेट पर तहरीर दी है।
थाने पहुंची प्रधानाचार्या रिहाना पत्नी तसलीम निवासी करम अली थाना कोतवाली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनके स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में एक बच्चे जुनेद को उसके पिता उस्मान वैक्सीन लगवाने के लिए आए थे। इस बच्चे को वैक्सीन रिएक्शन कर गयी। जुनेद के परिजनों की ओर से किसी प्रकार के आरोप नहीं लगाए गए हैं, लेकिन उनका एक रिश्तेदार रिजवान व फरमान करीब आधा दर्जन लोगों को लेकर दोपहर बाद स्कूल में आ धमके। उन्होंने आते ही गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी। प्रधानाचार्या ने बताया कि जब उनके पति मदद को आए तो हमलावरों ने उनको भी बुरी तरह पीटा। इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार ने मामले की जांच की बात कही है। वहीं दूसरी ओर पता चला है कि जुनैद की हालत नाजुक बनी हुई है। उसको वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित होप नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालात नाजुक बनी है।