मरिंडा गिरोह के कादिर की तलाश

मरिंडा गिरोह के कादिर की तलाश
Share

मरिंडा गिरोह के कादिर की तलाश,

मेरठ/जेल में मिलाई के दौरान की वीडियो वायरल करने वाले हत्यारोपी कादिर की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। कादिर भाजपा के एक बडेÞ नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। कुछ समय पहले उसको एक छात्र की हत्या के मामले में उसको जेल भेजा था, फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। जेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। एडीजी डीके ठाकुर ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दे दिए। वीडियो को भावनपुर थाना क्षेत्र निवासी कादिर ने वायरल किया था। 29 सैकेंड के इस वीडियो में कादिर खुद भी दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो एक सप्ताह पहले का है।
जेल के नियम कायदे तार-तार
जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे इतना तो साफ हो गया है कि जेल के जो नियम कायदे हैं खासतौर से मोबाइल यूज करने पर जो सख्ती है वो सभी तार-तार हो रहे हैं। यह सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। जेल में मोबाइल ले जाकर वीडियो बनाना और फिर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर देना सीधे-सीधे सिस्टम को चुनौती देने के मानिंद है। माना जा रहा है कि इसी के चलते एडीजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो कादिर बड्ढा किसी अपराधी से संभव है कि वो अपराधि कुख्यात अमित मिरिंडा गिरोह का सदस्य हो उससे मिलाई करने को गया था। उसी दौरान वह वीडियो बना है। इस वीडियो से यह भी साफ है कि जेल प्रशासन की मदद से ही वह मिलाई के दौरान अपना मोबाइल लेकर भीतर गया था।
हालांकि पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन ने वीडियो और फोटो पर जांच बैठा दी। जिसकी जांच सीओ सिविल लाइन और जेल अधिकारी कर रहे है । पुलिस ने कादिर की घेराबंदी शुरू कर दी है और उसकी धरपकड़ के लिए टीम का गठन हो गया है । कादिर भाजपा के एक बड़े नेता का भतीजा भी है।
वर्जन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच की गई। वीडियो बुलंदशहर जेल का है। जांच रिपोर्ट आला अधिकारियों व शासन को प्रेषित कर दी गयी है। शशिकांत मिश्रा एसपी जेल

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *