सीमा प्रधान की 4 से अनशन की चेतावनी, मेरठ। जिल पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सीमा प्रधान ने सरधना विधायक के खिलाफ चार्जशीट पर गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस के अधिकारी इस मामले में पार्टी बनकर आदेश दे रहे हैं। शास्त्रीनगर स्थित कैंप कार्यालय पर बुलायी गयी प्रेस वार्ता में सीमा प्रधान ने कहा कि विधायक अतुल प्रधान अपने विधानसभा क्षेत्र के गरीब के साथ न्यूटिमा हॉस्पिटल में किए गए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पहुंचे थे। जिसको लेकर उनके खिलाफ मुकदमा लिखा दिया गया। इस मामले की जांच में पुलिस ने उन्हें क्लीनचिट दे दी थी। लेकिन बाद में एडीजी के इशारे पर इस मामले में चार्जशीट लगा दी गयी। उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारी का इस मामले में एक पक्ष की तरह काम करना दुर्भाग्यूपर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि मेडा से जब हॉस्पिटल के संबंध में जानकारी मांगी गयी तो बताया गया कि मंडलायुक्त ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे न्यूटिमा को सील करने के आदेश दिए हैं, जब हॉस्पिटल प्रबंधन को यह पता चला तो उनमें हड़कंप मच गया। उसके बाद ही विधायक के मुकदमें में खेल शुरू हुआ। उन्होंने फाइनल रिपोर्ट को चार्जशीट में बदल दिए जाने के आरोप लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुकदमा खत्म नहीं किया गया तो चार दिसंबर सपा विधायक आमरण अनशन शुरू करेंगे। इसमें पूरे वेस्ट यूपी से किसान व पार्टी जन भी शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में संजय विकल, विपिन भडाना, विजय राठी, अनुज, राजदीप विकल आदि भी मौजूद रहे।