सेना के मेडल लेकर सिस्टम के खिलाफ नाराजगी, मेरठ के खरखौदा इलाके के रहने वाला एक रिटायर्ड फौजी पुलिस के सिस्टम से इतना ज्यादा परेशान हो गया कि नौकरी के दौरान हासिल किए मेडल लेकर पुलिस कार्यालय पर पत्नी को संग लेकर प्रदर्शन किया। खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित बेटे की पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर और बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में कार्यवाही न होने से गुस्साए रिटायर्ड फौजी ने शुक्रवार को कप्तान कार्यालय पर जमकर हंगामा काट दिया। गले में मेडल लटकाए, हाथों में काले झंडे लेकर पत्नी के साथ रिटायर्ड फौजी एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ऑफिस के सामने सड़क पर धरना देकर बैठ गया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह रिटायर्ड फौजी को समझकर कार्यवाही का आश्वासन दिया और धरने से उठाकर घर भेज दिया। गांव कैली निवासी वीरेंद्र सिंह का आरोप है कि उसके बेटे नितिश की दो शादियां हुई हैं। दोनों ही पत्नियों के साथ विवाद चल रहा है। दंपत्ति का आरोप है कि इसी के चलते खरखौदा पुलिस उनको परेशान करने पर तुली है। आए दिन उनको थाने में बुलाकर बैठा लिया जाता है। तीन बार उनके बेटे पर जानलेवा हमला भी हो चुका है। तमाम अफसराें से फरियाद कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी पुलिस है कि मदद को तैयार नहीं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने सेना की नौकरी के दौरान शानदार करनामे करते हुए 17 साल की नौकरी में पांच मेडल हासिल किए। तमाम फौजी अफसरों ने उनकी पीठ थपथपाई, लेकिन 17 साल बाद देश की सेवा के बाद वापस घर लौटते तो पता चला की वर्दी वाले उनके परिवार के दुश्मन बने हुए हैं।
नाले से अज्ञात शव बरामद
नौचंदी थाना के गढ रोड पर शोहराब गेट डिपो के समीप नाले से गुरूवार की सुबह एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। शव देखकर लगता है कि हत्या कर बदमाश यहां फैंक गए हैं। प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार जिस्म पर चोट के निशान हैं। चेहरे पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान हैं। शव की सूचना ई रिक्शा चालकों द्वारा एक होटल वाले को दी गयी। वहां काफी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर वहां नौचंदी पुलिस भी पहुंच गयी। मृतक के शरीर पर जींस व टीशर्ट थी। शव देखने से लगता है कि दो दिन पुराना है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।