NAS PG-नियुक्ति प्रक्रिया पर गंभीर आरोप

NAS PG-नियुक्ति प्रक्रिया पर गंभीर आरोप
Share

NAS PG-नियुक्ति प्रक्रिया पर गंभीर आरोप,

मेरठ। एनएएस पीजी कालेज में प्रस्ताविक नियुक्ति को निकाली गई वैकेंसी को लेकर सवाल खडे हो गए हैं। इस संबंध में एक पत्र जिलाधिकारी को भी भेजा गया है। साथ ही पीएम प्रस्तावित नियुक्तियों में भ्रष्टचार का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की गयी है। इस संबंध में गंगानगर निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा ने पीएम मोदी, सीएम योगी व प्रदेश की राज्यपाल को भी पत्र भेजकर मामले से अवगत कराते हुए जांच की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि नियुक्तियोें को लेकर बीते फरवरी माह में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था। अंतिम तिथि 4 मार्च थी तथा साक्षात्कार 5 मार्च को तय किए गए थे। इस पर सवाल उठाते हुए पूछा गया है कि ऐसी कौन सी मशीन थी जिसने एक ही रात में दो हजार आवेदनों की जांच कर ली गयी। पत्र में यह भी बताया कि बगैर कोई कारण बताए प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी। कितने लोगों ने आवेदन किया और किस कैटगरी में आवेदन किए गए यह भी स्पष्ट नहीं किया गया। पुष्पेन्द्र शर्मा ने पत्र में आरोप लगाया है कि लेकिन इस प्रक्रिया में 1.75 लाख शुल्क के रूप में जमा कर लिया गया। इसको भ्रष्टाचार बताया गया है। पत्र में नियुक्ति प्रक्रिया की अनुमति को लेकर मोटे लेनदेन व भ्रष्टाचार के आरोप पुष्पेन्द्र शर्मा ने लगाते हुए डीएम से जांच की मांग की है। पत्र में कुछ नामों का उल्लेख करते हुए डीएम को अवगत करते हुए आरोप लगाया है कि नियुक्ति की एवज में इन सभी से भारी भरकम राशि पहले ही ले ली गयी है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है।
नियुक्ति प्रक्रिया पर गंभीर आरोप

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *