सेवा समिति बोली बचाओ गौ-वंश

सेवा समिति बोली बचाओ गौ-वंश
Share

सेवा समिति बोली बचाओ गौ-वंश, गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के तत्वाधान में हिन्दू संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल थाना गंगानगर क्षेत्र में निरंतर हो रही गौमाता को चोरी और थाना गंगानगर के उचित कारवाई ना करने के विरोध में एसएसपी मेरठ को ज्ञापन दिया। गौ रक्षा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान के नेतृत्व में सभी संगठन कमिश्नरी पार्क में इकट्ठा हुए और एसएसपी ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। नितिन बालियान का कहना है विगत 17 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ली गयी थी जिसकी तहरीर थाना गंगानगर में 18 अप्रैल 2023 को दी गयी थी किन्तु डेढ़ माह बाद भी पुलिस प्रशासन ने ना कोई जांच की है और ना ही मुकदमा दर्ज किया है। इसका पता लगने के बाद गंगानगर के ही 4 परिवार नितिन बालियान के पास पहुंचे और बताया कि हमारी भी गौमाता चोरी हुई है जो रजपुरा स्थित हरेंद्र नामक युवक की डेरी में बंधी हुई है इसके बाद थाना गंगानगर को सूचना दी गयी और पुलिस की मौजूदगी में चारो गायों की बरामदगी कराई गई किन्तु उसके बाद भी करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी अबतक थाना गंगानगर ने ना ही उन गायों के विषय मे जाँच की आखिर किसने वो गायें चुराई ओर ना ही अबतक उन चारों पीड़ितों का मुकदमा दर्ज किया है इसलिए आज सभी गौरक्षक संगठनों ने संयुक्त रूप से एसएसपी महोदय मेरठ को ज्ञापन सौंपा ओर अपील की जल्द से जल्द पीड़ितों को उनकी गायें वापस मिले और जांच कर आरोपी पर मुकदमा दर्ज उचित कारवाई हो। इस दौरान गुरु गौरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील वर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, अंतराष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, महेंद्र त्यागी,रविन्द्र ध्यानी, दुर्गा वाहिनी से पायल गर्ग, अखिल भारतीय वीर दल से ममता सिरोही, गौ रक्षा सेवा समिति से प्रतीक कपूर, प्रभात पंडित, गोलू प्रधान, ऋषभ पराशर, कुलदीप कुमार, विवेक चौधरी, लोकेश सिंह, विकास चौधरी, फिरोज़ शाह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *