शर्मनाक! हादसे में घायल का इलाज तक नहीं करने दिया

शर्मनाक! हादसे में घायल का इलाज तक नहीं करने दिया
Share

शर्मनाक! हादसे में घायल का इलाज तक नहीं करने दिया

मेरठ/खुद को हिन्दू संगठन का पदाधिकारी बताने वाले कुछ लोगों ने थाना टीपीनगर में जमकर बवाल किया। मलियाना के समीप स्थित नर्सिंगहोम में हंगामा काटा। वहां पुलिस द्वारा लाए गए घायल युवक युवती को जबरन एम्बुलेंस में डाल दिया। एक्सीडेंट की घटना को लव जिहाद तक से जोड़ डाला। यहीं नहीं रुके। हंगामे की सूचना पर युवक-युवती के परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दोनों पड़ौसी हैं और उनके बच्चे शहर में कुछ सामान लेने आए थे।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना पुल के समीप बाइक से जा रहे बागपत रटौल अंबेडकर वार्ड एक निवासी युवक जो आईटीआई का छात्र व उनके घर के सामने रहनी वाली युवती जो नर्सिंग का कोर्स कर रही है बाइक से जा रहे थे। मलियाना पुल के समीप बाइक में कार की टक्कर से दोनों जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पास के निजी अस्पताल पहुंचा दिया। जहां यह हादसा हुआ वहां पर खडेÞ किसी शख्स से हिन्दू संगठन के कुछ लोगों को हादसे में हिन्दू युवती व मुस्लिम युवक के घायल होने की खबर दे दी। सूचना मिलते ही खुद को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता बताने वाले नर्सिंगहोम जा पहुंचे। युवक युवती की वीडियो बना ली। आरोप है कि उन्हें जबरन एम्बुलेंस मेें डाल दिया और थाना टीपीनगर ले आए। वहां मामले को लव जेहाद बताकर कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर एएसपी अंतरिक्ष जैन वहां पहुंच गए। थाने के इंस्पेक्टर क्राइम एसके चौहान भी आ गए। युवक युवती का कहना था कि दोनों के घर आमने सामने हैं और कुछ सामान लेने के लिए मेरठ आए थे। इससे ज्यादा कुछ नहीं, लेकिन हंगामा करने पर उतारू युवक कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने युवक-युवती के माता पिता को वहां बुला लिया। हिन्दू संगठन वाले युवती के परिजनों पर तहरीर देने पर अड़ गए। लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी उल्टे नसीहत दे डाली। इसके बाद हंगामा करने वाले वहां से चले गए। खुद को तथाकथित हिन्दू संगठन का जिलाध्यक्ष बताने वाले युवक का कहना था कि परिजन पीछे हट गए। उन्होंने तो यहां तक कहा कि भाजपा के जिन नेताओं ने मुस्लिमों में अपनी बेटियां ब्याही हैं उन्हें ये रिश्ता तोड़ देना चाहिए। इससे गलत संदेश जा रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *