शनि शक्तिपीठ में हनुमान चालिसा, वेस्ट यूपी के प्रमुख शनि शक्तिपीठ मेरठ के वेस्ट एंड राेड स्थित संकट मोचन हनुमान श्री बाला जी एवं शनि शक्तिपीठ शनि धाम में राम नवमी के अवसर पर रविवार को प्रात 11 बजे से कष्ट निवारक 121 घंटे का अखंड श्री हनुमान चालिसा का पाठ प्रारंभ हुआ। यह जानकारी सिद्ध पीठ की पूरी व्यवस्था संभाल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन बालाजी ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पीठाधीश्वर की मौजूदगी में शुरू हुए हनुमान चालिसा के अखंड पाठ का समापन 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगा। उसके उपरांत हनुमंत जन्म उत्सव का कार्यक्रम 16 दिन शनिवार को प्रात 8.30 बजे से शुरू होगा। दोपहर 12:00 बजे हनुमान श्री बालाजी महाराज का यज्ञ प्रारंभ होगा तत्पश्चात भंडारे का आयोजन तय है। सांय काल करीब सात बजे से भजन संख्या का आयोजन होगा। इस भजन संध्या में देश विदेश में ख्याति प्राप्त भजन गायक उपस्थित होकर बाबा का गुणगान करेंगे। पीठाधीश्वर महंत महेन्द्र दास ने बताया कि सभी बालाजी परिवार के धर्म प्रेमियों से आग्रह की झंड़ा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। इसके अलावा बाबा की भोग व प्रसादी पाएं। जो यात्री झंड़ा लेकर बाबा के निशान के साथ चलेंगे उसी झंड़े को अपने मकान की छत पर लगाना उत्तम होगा। साथ ही यह बेहद शुभ होता है। तमाम कष्टों का निवारण होता है तथा मंगलकारी होता है। इस ध्वजा को लगाने से मकान व भवन के तमाम वास्तु दोष भी स्वत ही समाप्त हो जाते हैं। घर में झंडा लगाने से से सुख शांति बनी रहती है क्योंकि झंडे में पवन का वास होता है इसीलिए वह लहराता है और हमारे हनुमंत लाल पवन पुत्र हैं इसलिए प्रत्येक हिंदू परिवार को हनुमान जन्म उत्सव के पर्व पर हनुमंत हनुमंत लाल जी का झंडा लगाना चाहिए जय सीताराम मैं आशा करूंगा समस्त समस्त हिंदू परिवारों से कि वह झंडा अवश्य लगाएं बहुत-बहुत साधुवाद।