शारदा ने किया डिप्टी सीएम का स्वागत

शारदा ने किया डिप्टी सीएम का स्वागत
Share

शारदा ने किया डिप्टी सीएम का स्वागत, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने सुभारती में गरीब कल्याण सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहाँ राम के रूप में श्री मोदी लक्ष्मण के रूप में श्री योगी ने देश एवं प्रदेश में विकास की गंगा बहाई हे राम ओर लक्ष्मण की जोड़ी भारत को विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया बनायेगी श्री शारदा ने कहाँ प्रदेश एवं देश में लगातार भाजपा सरकार जनता के हित्त में तेज गती से काम कर रही है।  श्री शारदा ने उप मुख्यमंत्री श्री ब्रिजेश पाठक जी का मोतियों की माला पहना कर अभिन्दन एवं स्वागत किया। शारदा के अलावा डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिनेख खटीक व संजीव जैन सिक्का, लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा विधायक अमित अग्रवाल व पंकज सिंह, एलएलसी सरोजनी अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महामंत्री भवर सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, उपाध्यक्ष संजय बाजेपयी, महामंत्री अरविंद मारवाड़ी भी पहुंचे थे। सभी ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। मेरठ आने पर आभार जताया।

डिप्टी सीएम फिर भी बत्ती गुल

मेरठ में लगातार दो दिन से डिप्टी सीएम का दौरा लग रहा है। रविवार को कैशव प्रसाद मौर्या मेरठ आए थे। आज सोमवार को डिप्टी सीएम व कैबिनेश स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मेरठ में मौजूद रहे, लेकिन इसके बावाजूद दोनों दिन मेरठ के कई इलाकों की बत्ती एक दो घंटे नहीं बल्कि पांच से छह घंटे गुल रही। पूर्व में आमतौर पर परंपरा रही है कि जब भी कोई वीवीआईपी दौरा होता है या डिप्टी सीएम सरीखे वीवीआईपी आते हैं तो इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि लाइट न जाए, लेकिन लगता है कि पीवीएनएल को अब डिप्टी सीएम सरीखे वीवीआईपी के मेरठ में मौजूद होने के बाद भी शायद कोई फर्क नहीं पड़ता है। अन्यथा ऐसी क्या वजह रही जो दो दिन प्रदेश के डिप्टी सीएम मेरठ में रहे और दोनेां ही दिन लंबा पावर कट रहा। इसका सही उत्तर तो एमडी पावर या फिर भाजपा के बड़े नेता ही दे सकते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *