शातिर वाहन चोर समेत कई दबोचे, एसएसपी राेहित सजवाण के निर्देश पर एसपी सिटी के निर्देशन में मेरठ पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। लिसाड़ीगेट पुलिस ने श्याम नगर में चैकिंग के दौरान अभियुक्त वाहिद पुत्र हाजी सारून निवासी पिल्लोखडी चौकी से आगे गली न0 2 श्याम नगर हासमी मस्जिद के पास को चोरी की स्कूटी व 18 नग स्टाँफ वाँल्व समेत दबोचा है। स्कूटी कोतवाली थाना के जीखाना से 31 जुलाई को चोरी की गयी थी। सीओ कोतवाली अरविंद चौरासिया ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का बाहन चोर अपराधी है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 शीलेन्द्र सिह, है0का0 42 नरवीर सिह, का0 2370 प्रदीप कुमार व का0 1973 दीपू शामिल रहे। जुआरी व सटोरियो दबोचे: लिसाड़ीगेट पुलिस ने एक अन्य आपरेशन में जुआरी व सट्टेबाज दबोचे है। एक सूचना पर अहमद नगर गली नं0 13 हुसैन के निर्माणाधीन मकान में दबिश कर वहां से समीर पुत्र नबाब निवासी खजूर के पेड से आगे वशीर के खेत के पास पतली गली मजीद नगर, शावेज पुत्र बदरुद्दीन निवासी गली नं0 13 आर अहमद नगर, जुनैद पुत्र निजामुद्दीन निवासी गली न0 13 आर डा0 सैजाद का घर अहमद, आशू पुत्र शकील निवासी मेवगढ़ी झम्मन वाली गली शामिल हैं। एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया जिसका नाम हुसैन निवासी गली नं0 13 आर अहमद नगर है। सभी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। मादक पदार्थ समेत दबोचा: लिसाड़ीगेट पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त सलीम उर्फ मॉडल पुत्र अनीस निवासी 60 फुटा गली नं0 7 पाकीजा होटल के सामने वाली गली समर कालोनी को गढ्ढे वाली मस्जिद के सामने वाली गली मोटी के घर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 437/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। लिसाड़ीगेट पुलिस के अभियान से अपराधियों में दहशत है।